33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
देशधर्मसामाजिक

गाडरवारा में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

गाडरवारा में श्री हनुमान जन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा

गाडरवारा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के युवा दल द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 12 अप्रैल दिन शनिवार को किया जा रहा है। यह भव्य शोभायात्रा सायंकाल 4 बजे नगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर खप्पड़ वाले दादा दरबार से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुरानी गल्ला मंडी हनुमान मंदिर में समापन होगी।शोभायात्रा में विश्व विख्यात तांत्रिक अघोरी योगी चंचलनाथ जी का आगमन होने जा रहा है।इस वर्ष महाकुंभ के दिव्य दर्शन, त्रिवेणी संगम जल का वितरण ,कुबेर पोटली का वितरण, असंख्य सिद्ध रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा।शोभायात्रा में बिभिन्न प्रकार की झांकियां, शिवगर्जना ढ़ोल, मातृशक्ति अखाड़ा, माँ गंगा की अदभुत झाँकी, आदि शोभायात्रा में देखने मिलेंगे। युवा दल ने समस्त धर्म प्रेमी जनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शोभायात्रा में पधार कर धर्म लाभ प्राप्त करे।

Aditi News

Related posts