28.1 C
Bhopal
October 2, 2023
ADITI NEWS
हैल्थ

5 मई को जिले में 1780 लोगों को कोविड- 19 के टीके लगे

नरसिंहपुर। जिले में 5 मई को 1780 नागरिकों को कोविड- 19 के टीके लगाए गये। इसमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 69 बुजुर्गों को प्रथम डोज एवं 640 को द्वितीय डोज लगाया गया। इसके साथ ही 45 से 60 वर्ष तक की आयु वर्ग के 237 नागरिकों को प्रथम डोज और 696 को द्वितीय डोज दिये गये। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर्स में 6 को प्रथम एवं 31 को द्वितीय डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के 7 कर्मचारियों को कोविड- 19 का द्वितीय डोज लगाया गया। इसके साथ ही 5 मई को 18 से 44 वर्ष तक की आयु के 94 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। इस तरह 5 मई को जिले में कुल 1780 लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद वैक्सीन लगवाने वाले सभी व्यक्तियों को 30 मिनिट तक आब्जर्वेशन में रखा गया।

Related posts