23.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
क्राइमदेश

कलेक्टर हो तो ऐसे,, इधर शिकायत आई कि उधर कार्यवाही चालू,,जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,रेत का अवैध उत्‍खनन करते पाये जाने पर तीन फोकलेन मशीन, एक डम्‍फर और एक ट्रेक्‍टर जब्‍त

जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,रेत का अवैध उत्‍खनन करते पाये जाने पर तीन फोकलेन मशीन, एक डम्‍फर और एक ट्रेक्‍टर जब्‍त

कलेक्‍टर को मिली थी शिकायत,जिला स्‍तर से कार्यवाही करने भेजी गई टीम

रेत के अवैध उत्‍खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्‍त टीम ने आज गुरूवार की शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए शहपुरा तसहील के अंतर्गत ग्राम बेनखेड़ी के समीप नर्मदा नदी के बम्‍हकुंड घाट से तीन फोकलेन मशीन, एक डम्‍फर और एक ट्रेक्‍टर जब्‍त किया है। अवैध रेत उत्‍खनन के इस प्रकरण में नर्मदा नदी से रेत की चोरी का प्रकरण भी कायम किया जा रहा है।

रेत के अवैध उत्‍खनन की यह शिकायत कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना को प्राप्‍त हुई थी। कलेक्‍टर श्री सक्‍सेना ने शिकायत पर तत्‍काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय से चर्चा कर जिला स्‍तर से प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्‍ठ अधिकरियों की टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये। इस टीम ने अपर कलेक्‍टर नाथूराम गोंड, एसडीएम जबलपुर अभिषेक सिंह ठाकुर, डिप्‍टी कलेक्‍टर कुल्‍दीप पारासर, सीएसपी रांझी सतीश साहू एवं सीएसपी पाटन लोकेश डाबर को शामिल किया गया था।

जिला स्‍तर से गठित इस टीम ने ब्रम्‍हकुंड घाट पर छापामार कार्यवाही कर रेत का अवैध उत्‍खनन करते पाये जाने पर तीन फोकलेन मशीनों, एक डम्‍फर और एक ट्रेक्‍टर को तत्‍काल जब्‍ती की कार्यवाही की। जब्‍त की गई फोकलेन मशीनों, डम्‍फर और ट्रेक्‍टर को बेलखेड़ा थाने में रखा गया है।

कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना ने अवैध रेत उत्‍खनन के इस प्रकरण में दोषी व्‍यक्ति के विरूद्ध सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। श्री सक्‍सेना ने बताया कि इस प्रकरण में अवैध उत्‍खनन के साथ-साथ रेत चोरी का प्रकरण भी कायम किया जायेगा।

Aditi News

Related posts