15.7 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

74 वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह आयोजित

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह,जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, डिविजनल कमांडेंट श्री एस एस सोलंकी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर के एस चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित रहें।
   कार्यक्रम में डिविजनल कमांडेंट श्री सोलंकी द्वारा होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के संदेशों का वाचन किया गया। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री चौहान ने  होमगार्ड बल द्वारा बाढ़ बचाव, भूकम्प , आगजनी के दौरान किए गए कार्यों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डाला ।
     कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने उपस्थितजनों को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा दिवस की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि होमगार्ड बल द्वारा भीषण आगजनी हो या बाढ़ आपदा, राहत एवं बचाव कार्यों  में सदैव अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है। उन्होंने जिले में अगस्त माह में आई बाढ़ आपदा का जिक्र करते हुए कहा कि होमगार्ड की पूरी टीम दिन रात राहत कार्यों में जुटी रहीं। अंतिम छोर पर खड़े बाढ़ प्रभावितों तक राहत पहुंचाई गई है। उन्होंने होमगार्ड की पूरी टीम द्वारा बाढ़ आपदा से निपटने में किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री चौहान द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
 बाढ़ आपदा राहत कार्यों एवं रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का किया गया अवलोकनकार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारियों  ने होमगार्ड्स द्वारा लगाई गई बाढ़ आपदा राहत कार्यों के चित्रों एवं रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना की। कार्यक्रम में रबर बोट ,एच डी पी ई बोट, आस्का लाइट , स्टील रोप लेडर, एयर फुट पंप, कार्डलेस ड्रिल स्क्रु, फ्लोटिंग स्ट्रेचर आदि रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया ।

Aditi News

Related posts