8 वी के छात्र छात्राओं को दी विदाई
गाडरवारा। गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पलेरा की शासकीय एकीकृत माद्यमिक शाला में कक्षा 8वी के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत विद्या की देवी मां सरस्वती के पूजन से की गई। इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक मनीष श्रीवास्तव ने बच्चों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बच्चों को विदाई में लेखन सामग्री प्रदान की गई ।कार्यक्रम में किशोर विश्वकर्मा ,श्रीमती प्रमिला श्रीवास्तव व अतिथि शिक्षक देवकिशन मेहरा उपस्थित रहे।