979 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण
गाडरवारा -जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही* **कदम संस्था* का साप्ताहिक पौधारोपण अभियान का *979 वें सप्ताह* का पौधारोपण शासकीय चिकित्सालय के समक्ष डिवाइडर स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें -श्रीमती पुष्पा सोनी ,श्रीमती सीमा कौरव ,विनोद गुर्जर,श्रीमती सोनम व्यास चिरंजीव अनीश श्रीवास,चिरंजीव सुयश साहू,चिरंजीव अनय नेमा, चिरंजीव चित्रार्थ डागा,श्रीमति पूजा सोनी, बिटिया माऱ्या खजाँची के जन्म दिवस पर पौधा रोपित हुआ । स्व.श्री वासुदेव प्रसाद जी कुरचानियाँ की पुण्य स्मृति में भी पौधा रोपित हुआ डाक्टर कुर्बानियां मेडम ने पोंधे वाटे। जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्वउ पस्थिति रही ।