981 वे सप्ताह कदम ने किया पोधारोपण।
गाडरवारा।जन्मोत्सव पर पौधारोपण करती आ रही कदम संस्था का साप्ताहिक पौधारोपणअभियान का 981 वें सप्ताह का पौधारोपण शासकीय चिकित्सालय के समक्ष डिवाइडर स्थल पर संपन्न हुआ जिसमें -जयमोहन जी शर्मा ,मनोहरलाल जी आरसे, विशाल सिंह जी ठाकुर, श्रीमति अंजना जी साहू ,कुमारी दुर्गेश साहू, हेमंत श्रीवास्तव,चिरंजीव अर्चित अग्रवाल ,चिरंजीव शरद नीखरा,चिरंजीव शुभम् श्रीवास्तव, चिरंजीव समर्थ सोनी, श्रीमति सुषमा जी साहू के जन्म दिवस पर पौधा रोपित हुआ ।जन्मदिवस पर पौधा रोपित करने वाले सभी को कदम साथियों ने गायत्री मंत्र व महामृत्युन्जय मंत्र के माध्यम से अपनी शुभकामनाएँ दीं । इस अवसर पर कदम साथियों के अलावा नगर के गणमान्य नागरिकों की अभूतपूर्व उपस्थिति रही ।