नरसिंहपुर जिले में 5 फरवरी से 2 मार्च तक निकाली जायेगी विकास यात्रा देखें पूरे जिले की चारों विधानसभा का रूट
जिले में 5 फरवरी से 2 मार्च तक निकाली जायेगी विकास यात्रा नरसिंहपुर, 04 फरवरी 2023. जिले में संत रविदास जी की जयंती 5 फरवरी से 2 मार्च तक विकास यात्रायें निकाली जायेंगी। इसके लिए जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा में कुल 88 क्लस्टर बनाये गये हैं।......