33.1 C
Bhopal
June 1, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

रायसेन,कलयुगी मां-बाप की काली करतूत मासूम बच्ची को छोड़ा हाइवे पर

रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के अंतर्गत ग्राम नूरनगर के पास नेशनल हाइवे पर एक बच्चा मिला। जिसकी उम्र 4 से 5 दिन बताई जा रही है।जानकारी मिलते ही बंसल के कर्मचारियों की मदद से उसे सुरक्षित किया और उदयपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया वर्तमान में उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में है।फिलहाल बच्चे की देखभाल सरकारी अस्प्ताल में जारी है।थाना प्रभारी सहित नगर के बरिष्ठ ब्यापारी शिवनारायण मालानी,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय कुमार मालानी भी उदयपुरा अस्प्ताल में मौजूद। बच्चे की स्थिति ठीक है। कई लोगों ने इस बच्चे को गोद लेने की बात कही। थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि नवजात शिशु को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है जहां से उपचार उपरांत बच्चे को चाइल्ड केयर भेजा जाएगा और साथ ही उक्त घटना को किसने और किस प्रकार अंजाम दिया उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts