37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

खरगौन,शुष्क दिवस पर आबकारी विभाग ने दो कार्यवाहियों में 09 प्रकरण दर्ज कर 07 को किया गिरफ्तार

खरगौन । आबकारी विभाग द्वारा शनिवार शुष्क दिवस महात्मा गाँधी जयंती पर जिले के विभिन्न स्थानों पर अवैध मंदिरा के खिलाफ कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा 09 प्रकरण दर्ज कर 07 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। सहायक आबकारी अधिकारी श्री पवन टिकेकर ने बताया कि शुष्क दिवस पर वृत्त के परिधि में आने वाले होटल, ढाबों और अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई। सनावद के बांगड़दा, बासवा व मलगाँव नदी के किनारे एवं हीरापुर तथा बड़वाह वृत्त के सिरलाय व काटकूट फाटा में दबिश देकर कार्यवाही की गई। यहां वृत्त प्रभारी श्री अजयपाल सिंह बदौरिया व उपनिरीक्षक श्री मुकेष गौर ने मप्र बांग होटल, ढाबों एवं अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध वृत सनावद के ग्राम वहीं वृत प्रभारी अजयपाल सिंह भदौरिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गौर ने मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, च के तहत 05 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही  04 स्थानों पर खाली तलाशी पंचनामे बनाये गए।
        इस कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 28 पाव देशी मदिरा एवं 33 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 41,150 रुपये है। कार्यवाही के दौरान वृतों की मदिरा दुकानों को भी चेक किया गया जो विधिवत बंद होना पायी गई। इस कार्यवाही में दोनों वृत के आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षक भी शामिल रहे।
कसरावद वृत्त में भी हुई कार्यवाही
    वहीं आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस पर वृत्त कसरावद में सहायक आबकारी अधिकारी श्री बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में सावदा, गोपालपुरा, रेगवा, मराल फाटा में दबिश देकर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में वृत प्रभारी देवराज नगीना आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क, च के तहत 04 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में कुल 52 पाव देशी मदिरा, 08 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की गई। जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 4700 रुपये है। इस कार्यवाही में वृत्त के आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। तत्पश्चात रात्रि समय वृत्त महेश्वर व कसरावद के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की गई।

Aditi News

Related posts