37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल। नशे के दुष्परिणामों से आगाह करने वाले फोटोग्राफ्स के लिए श्रीवास्तव सम्मानित

प्रमुख सचिव श्री हजेला द्वारा मद्य निषेध सप्ताह का समापन

भोपाल। मद्य निषेध सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर) के समापन दिवस पर प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री प्रतीक हजेला ने नशे के दुष्परिणामों पर केन्द्रित लगभग 200 छायाचित्रों के फोटोग्राफर श्री शरद श्रीवास्तव को सम्मानित किया। श्री श्रीवास्तव की यह 11वीं फोटो प्रदर्शनी थी, जिसमें लगभग 200 सजीव छायाचित्र लगाए गए थे। श्री श्रीवास्तव अब तक इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित विभिन्न शहरों में ‘साकार’ ‘दिव्यांग महिलाओं के सपने होंगे सच’ ‘आधार स्तंभ’ ‘वीआर हैप्पी’ ‘आनंदम’, दिव्यांगजनों के हौसले होंगे बुलंद’, ‘लम्हे’, ‘शौक-ए-तबाही’, ‘नशा छोड़ो-घर जोड़ो’ आदि शीर्षकों से फोटो प्रदर्शनी लगा चुके हैं। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री ई. रमेश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रमुख सचिव श्री हजेला ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा मानव जीवन के लिए हानिकारक है। नशा करने वाले व्यक्ति का परिवार तबाह होने के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है। मद्य निषेध सप्ताह के दौरान किए गए प्रयास समाज को निश्चित ही सकारात्मक संदेश देते हुए नशे के विरूद्ध प्रेरित करते हैं। प्रमुख सचिव श्री हजेला और आयुक्त श्री ई. रमेश कुमार ने मद्य निषेध सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं – प्रश्नमंच, चित्रकला, निबंध, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म आदि के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।

Aditi News

Related posts