28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक संपन्न

गाडरवारा। गत दिवस जनपद शिक्षा केन्द्र साईखेड़ा में विकासखण्ड प्रबंधन ईकाई की बैठक आयोजित की गई । बैठक में दक्षता उन्नयन, राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे, पुस्तक व गणवेश वितरण, दिव्यांग शिविव सहित अन्य विषयो पर चर्चा की गई। बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप नारायण ने कहा की सभी शिक्षक स्कूल समय पर खोलें एवं बंद करें । बीआरसीसी चंदन शर्मा ने कहा की सभी शालाओं में बेसलाइन टेस्ट पूर्ण होना चाहिए एवं दक्षता उन्नयन की कक्षाएं विधिवत संचालित हो ।बीएसी संदीप स्थापक ने कहा की अब सभी शाला़ओ मे खाते खुल गए होंगे शीघ्र ही उनकी जानकारी जनपद शिक्षा केंद्र में जमा की जाए एवं सभी शालाओं में कक्षा 5 वी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के नवोदय परीक्षा के प्रवेश हेतु फॉर्म भरवाए जाएं । बीएसी योगेंद्र झारिया ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के संबंध में मॉक टेस्ट, अभ्यास, प्रश्न पत्र विश्लेषण पत्रक आदि के विषय में एवं बीएसी मनीराम मेंहरा ने निशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश वितरण की जानकारी दी। बैठक में जनशिक्षक प्रशांत राय,सुरेंद्र राजपूत,नेपाल झारिया, देवी सिंह कीर, प्रदीप मालवीय,बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया,रामकृष्ण अहिरवार, वेदप्रकाश राजपूत, दीपक आरसे के अलावा नवोदय बोहानी से नायडू , रामानुज आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts