26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, कलेक्टर द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित

नरसिंहपुर । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने माह सितम्बर 2021 में विभिन्न कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए 11 शासकीय सेवकों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पीपीओ वितरित किये। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक को पीपीओ 8 दिन के भीतर देना सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि 30- 35 साल अपनी सेवायें देने वालों को अपने पेंशन के स्वत्वों के भुगतान के लिए भटकना नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक माह की 10 तारीख को पीपीओ वितरित किये जायेंगे। उन्होंने सेवानिवृत्त होने वाले सभी शासकीय सेवकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी भावी जीवन को पूरे उत्साह और नई ऊर्जा से बितायें।

         कलेक्टर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ- साथ खेलकूद में भी जिले के बच्चे आगे आये, ऐसी व्यवस्था की जाये।

         कलेक्टर ने जिन सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को पीपीओ वितरित किये, उनमें कार्यालय वन मंडल अधिकारी के श्री सोमसिंह चौधरी, बीईओ गोटेगांव के श्री डालचंद्र मेहरा, बीईओ सांईखेड़ा के श्री राजेश कुमार दुबे, कार्यपालन यंत्री ला.म. एवं वि.यां. नरसिंहपुर के श्री गणेश प्रसाद पारधी व श्री राधेश्याम पटेरिया, कार्यपालन यंत्री राअबालोसा नहर संभाग करेली के श्री जीपी गोस्वामी, बीईओ चांवरपाठा की श्रीमती रंजुला अग्रवाल व करेली की श्रीमती मधुलता दुबे, तहसीलदार गाडरवारा के श्री पीताम्बर प्रसाद शर्मा, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नरसिंहपुर के श्री अनिल कुमार गुप्ता और बीईओ नरसिंहपुर के श्री भैयाजी बिलोथिया के नाम शामिल हैं।

         इस अवसर पर सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, डीएफओ श्री पीडी गेब्रियल, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, जिला कोषालय अधिकारी श्री अजय सामदेकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts