39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
देश

भिंड,केन्द्रीय कृषि मंत्री के गृह राज्य में खाद की भारी किल्लत, मुरैना के बाद भिंड में भी खाद की लूट

भिंड। मुरैना के बाद अब भिंड में भी खाद की बोरियों की लूट होने की घटना सामने आयी है, मेहगांव गल्ला मंडी के खाद वितरण केंद्र पर किसानों ने डीएपी और यूरिया खाद की बोरियां लूट लीं, मेहगांव गल्ला मंडी गोदाम प्रभारी ने पुलिस और प्रशासन और कृषि अधिकारियों पर खाद वितरण में सहयोग न करने का आरोप लगाया है.

किसानों ने लूटी खाद की बोरियां

मेहगांव गल्ला मंडी में मंगलवार को किसानों द्वारा गोदाम से डीएपी और यूरिया खाद की बोरीयां लूटने का मामला सामने आया है. देर शाम एक दर्जन सोसाइटियों के सेक्रेटरियों के साथ 500 किसान गल्ला मंडी प्रांगण में बने खाद गोदाम पर खाद लेने के लिए पहुंचे थे जहां पर खाद की व्यवस्था सुचारू रूप से ना होने के चलते किसान आक्रोशित हो गए और खाद की बोरिया लूट लीं

किसानों के साथ आए सचिवों और समिति प्रबंधकों ने कराई लूट

घटना के बाद गोदाम प्रभारी एसके राठौर में पुलिस प्रशासन और कृषि अधिकारियों पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि दिन रात केंद्र पर किसानों की भीड़ जुट रही है, मंगलवार को भी यही हालात थे फिर कुछ सेक्रेटेरी समिति प्रबंधकों के साथ उनके किसान आए और उन्होंने पूरी व्यवस्था भंग की. सेक्रेटरी और उनके साथ आए हुए लोग लगातार अपने वाहनों पर खाद लोड करने का दबाव बना रहे थे जिसकी वजह से केंद्र को 2- 3 बार बंद भी करना पड़ा.

गोदाम में घुस कर लूट ली डीएपी-यूरिया

केंद्र प्रभारी राठौर ने यह भी बताया की, इस तरह के हालत से परेशान हो कर उसने पुलिस को भी सूचना दी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही ये लोग गोदाम में घुसे और यूरिया और डीएपी खाद की क़रीब 25-25 बोरियां लूट कर ले गए. बाद में पुलिस पहुंची लेकिन, तब तक सभी लूट कर फ़रार हो गए थे. अब गोदाम प्रभारी किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कर रहे हैं.

अधिकारी नहीं कर रहे सहयोग, सूचना के बाद भी नहीं आए

केंद्र प्रभारी ने इस लूट का ज़िम्मा प्रशासन पर फोड़ते हुए अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब खाद लूटी जा रही थी उस दौरान उन्होंने तहसीलदार, SDM को भी घटना की जानकारी दी लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कि अंत में ज़िला विपणन अधिकारी को भी फ़ोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी, लेकिन आना तो दूर उन्होंने रिटर्न कॉल तक भी नहीं किया. राठौर का आरोप है की ज़िला प्रशासन उनकी किसी तरह की कोई मदद या सहयोग नहीं कर रहा है

खाद की क़िल्लत पर किसानों ने किया था चक्काजाम

बता दें कि बीते कई दिनों से जिले भर में डीएपी खाद की लगातार कमी बनी हुई है,जबकि जिले में सरसों बुवाई के लिए किसानों के खेत तैयार हैं, और किसानों को डीएपी खाद के लिए लाइन में कई दिनों तक लगने के बाद भी खाद उपलब्ध ना होने पर आक्रोशित किसानों ने मेहगांव और भिंड में हाईवे पर जाम भी लगा दिया. आक्रोशित किसानों ने मेहगांव गल्ला मंडी में खाद्य वितरण केंद्र पर डीएपी और यूरिया खाद की बोरियों की गोदाम से लूट कर ली, गोदाम संचालक की मानें तो किसानों ने दो दर्जन डीएपी और यूरिया की बोरियां लूट लीं

Aditi News

Related posts