39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
धर्म

दमोह(हटा)अपने आचरण व वाणी को पवित्र बनायें – आर्यिका गुणमतिमाता

दमोह(हटा)। विजयादशमी पर्व दुष्‍प्रवृतियों का अंत करने का पर्व है, अहंकारी रावण वैभव आदि से सम्‍पन्‍न था, लेकिन वह अपने अन्‍दर की दुष्‍प्रवृतियों को समाप्‍त नहीं कर पा रहा था, यही कारण है कि उसकी पराजय हुई, श्रीराम का पूरा जीवन आदर्शमय रहा है, उनका आचरण, वाणी, विचारधारा एक संदेश देता है, कि आज से अपने आचरण, वाणी को पवित्र बनायें, हमारी वाणी में भी अहिंसा होनी चाहिए, यह बात विजयादशमी पर्व पर अपने मंगल प्रवचन में आर्यिका रत्‍न श्री गुणमति माता जी ने श्री आदिनाथ दिगम्‍बर जैन त्रिमूर्ति मंदिर में कही आर्यिका श्री ने कहा कि पुण्‍यशाली होते है वे परिवार जिनके सामने श्री जी की प्रतिष्‍ठा होती है, शरद पूर्णिमा पर होने वाले वेदी निर्माण के लिए भूमि शिलान्‍यास एवं पूजन का पर्व उत्‍सव के रूप में मनाया जाना चाहिए,
इस अवसर पर श्रीजी का अभिषेक हुआ एवं आर्यिका संघ के सानिध्‍य में आर्यिका रत्‍न गुणमति माता जी के मुखारविन्‍द द्वारा शांतिधारा सम्‍पन्‍न कराई गई, मंदिर कमेटी के नरेन्‍द्र बाकल, अरूण सिंघई ने अगामी दिनों में मंदिर जी में होने वाले विभिन्‍न आयोजन की जानकारी दी, ब्रम्‍हचारी संजय भैया ने आयोजन में भव्‍यता लाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करने के लिए कहा,

चार दिवसीय चारित्र शुद्धि विधान प्रारंभ

नगर के श्री पार्श्‍वनाथ दिगम्‍बर जैन बडा मंदिर परिसर में चार दिवसीय चारित्र शुद्धि विधान का आज शनिवार को शुभारंभ हुआ, आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं आर्यिका रत्‍न श्री गुणमति माता जी ससंघ सानिध्‍य में प्रारंभ हुए इस विधान में बडी संख्‍या में भक्‍तों ने भाग लिया, विधान का मार्गदर्शन मुरैना से आये ब्रम्‍हचारी संजय भैया के द्वारा किया जा रहा है, आर्यिका श्री गुणमति माता जी ने विधान के महत्‍व को बताते हुए कहा कि ये विधान ही मानव को पवित्रता की ओर ले जाते है,

निःशुल्‍क नेत्र परीक्षण शिविर २० अक्‍टूबर को
नवीन वेदी निर्माण के लिए भूमिपूजन शरद पूर्णिमा को
विद्याधर से विद्या सागर नाटक का मंचन होगा

आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं निर्यापक मुनि श्री समय सागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर २० अक्‍टूबर २०२१, बुधवार शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर में पूरे दिन धामिक आयोजन होगें, आर्यिका रत्‍न गुणमति माता जी के सानिध्‍य में प्रातः नगर के जैन मंदिरों में अभिषेक, शांतिधारा, आचार्यश्री का संगीतमय पूजन होगा, श्री आदिनाथ त्रिमूर्ति मंदिर में नवीन वेदी निर्माण के लिए भूमि शिलान्‍यास पूजन, श्री शांति विधान होगा,
प्रातः ११ बजे श्री पार्श्‍वनाथ दिगम्‍बर बडा मंदिर परिसर में विशाल निःशुल्‍क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, शिविर का शुभारंभ जिला मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा अधिकारी डा. संगीता त्रिवेदी द्वारा किया जायेगा, शिविर में ४५ वर्ष से अधिक आयु वालों को आवश्‍यकतानुसार निःशुल्‍क चश्‍मा वितरण किया जायेगा, जिसमें आधार कार्ड की फोटोकापी लाना अनिवार्य रहेगा,
सायंकाल मंदिर जी में आचार्य श्री की मंगल आरती के साथ विद्याधर से विद्या सागर नाटक का मंचन होगा जिसमें नगर की प्रतिभाएं ही अपनी प्रस्‍तुती देगी, चातुर्मास कमेटी एवं सकल जैन समाज हटा ने इन धामिक आयोजन में सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है,

Aditi News

Related posts