33.1 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर, ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी सर्वे का कार्य प्रारंभ

जबलपुर। कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में  जबलपुर जिले में स्वामित्व योजना के तहत भू-अधिकार प्रदाय किये जाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी सर्वे का कार्य प्रारंभ हुआ है। म.प्र. शासन द्वारा तयशुदा समय सीमा के अनुरूप जबलपुर में यह कार्य तृतीय चरण में प्रारंभ हुआ है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित आबादी क्षेत्र का ड्रोन द्वारा सर्वे किया जाना है, जो कि छोटे एरोप्लेन की भांति दिखाई देता है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में कौतूहल का विषय बना हुआ है। ड्रोन सर्वे द्वारा प्रतिदिन 3 से 5 ग्रामों का आबादी सर्वे हो रहा है। सिहोरा के 134 ग्रामों का ड्रोन सर्वे एवं पाटन के 17 ग्रामों का ड्रोन सर्वे आज तक हो चुका है। आज सिहोरा तहसील के गरचपा, घाटसिमरिया, रमखिरिया का ड्रोन सर्वे हो चुका है एवं पाटन तहसील में ग्राम महदा मनकवारा में चूना लाईन डाली जा चुकी है। अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को तहसील पाटन में ग्राम महदा, मनकवारा, दोहरा, मढि़या एवं देवरी एवं तहसील सिहोरा में ग्राम खम्हरिया सिमरिया, बुधुवा आगामी सर्वे के लिये नियत स्थल है। राजस्व अधिकारियों द्वारा निरंतर अभियान की नियमित समीक्षा की जा रही है। दुर्गा उत्सव एवं राजस्व पखवाड़ा इत्यादि के बाद भी शासन की महत्वकांक्षी योजना ””””स्वामित्व योजना”””” का कार्य तीव्र गति से निरंतर किया जा रहा है।

Related posts