31.3 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

जबलपुर, जिले में लगभग 30 हजार हेक्टेयर में हरी मटर की खेती

जबलपुर। शासन के निर्देशानुसार एक जिला एक उत्पाद के तहत जबलपुर में हरी मटर का चयन किया गया है। जबलपुर जिले में मटर लगभग 30 हजार हेक्टेयर में कृषकों द्वारा उत्पादित किया जाता है। जिसका व्यापार महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, दक्षिण भारत और विदेशों में भी किया जाता है।
मटर की विभिन्न किस्मों के माध्यम से मटर उत्पादित की जाती है। उपसंचालक उद्यानिकी ने मटर के कुछ किस्मों की जानकारी दी जिसमें एपी3, पीएसएम3, पीयू1, केए5, सीएस10, एम7, एम5, पीएसएम5 आदि है। साथ ही कहा कि शहपुरा पाटन विकास खण्डों में मटर की वृहद खेती की जाती है। जबलपुर, पनागर, सिहोरा, मझौली में भी मटर की अच्छी सही पैदावार होती है।
जिससे जिले के सहजपुर मण्डी, जबलपुर मण्डी एवं स्थानीय मण्डियों के माध्यम से लगभग 400 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का व्यापार मटर का होता है। क्षेत्र में बड़ी तादाद में मटर उत्पादन से जिले को एक खास पहचान मिली है।

Aditi News

Related posts