25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,संदूक में मां नर्मदा समाज सेवी संस्था की बैठक सम्पन्न,बेटी लक्ष्मी नोरिया का विवाह संस्था के द्वारा होगा

गाडरवारा।ग्राम संदूक में मां नर्मदा समाज सेवी संस्था की बैठक राजेश बोहरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मां नर्मदा समाज सेवी संस्था के संयोजक राजेश जैन थाला वालों द्वारा अपने संबोधन में मां नर्मदा की महत्ता बताते हुए संस्था के समाज सेवा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । उन्होंने विशाल जनसमूह को मां नर्मदा की सफाई करने की आदत डालने का आव्हान किया । संस्था के अध्यक्ष भैयाजी रावत ने नर्मदा तट पर हुई बैठक में समस्त ग्राम वासियों के समक्ष मां नर्मदा जी को हम कैसे स्वच्छ रखें इस संबंध में निवेदन और आग्रह करते हुए समझाइश दी । ग्रामवासियो को बताया कि हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें माँ नर्मदा में हम अपने गंदे कपड़े नहीं धुले एवं साबुन,शैंपू से स्नान न करें तथा पशु ट्रैक्टर मोटरसाइकिल आदि वाहनों को नर्मदा जी में ना ले जाएं एवं ना धोए। अनूप जैन प्रवक्ता ने अपने उद्बोधन में मां नर्मदा की सफाई का महत्व पर प्रकाश डाला। उद्बोधन के क्रम में शशिकांत पटेल जमाडा, राजेंद्र राजोरिया ,कोषाध्यक्ष शास्त्री भवानी प्रसाद, तुमड़ा से रमेश चंद्र जी त्रिवेदी आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम के समापन के समय पर ग्राम वासियों ने बताया कि एक गरीब कन्या लक्ष्मी नौरिया जिसके पिता संतोष मौर्या का अचानक निधन हो गया है । वह बेहद गरीब परिवार की है तो संस्था के अध्यक्ष भैयाजी रावत ने सर्वसम्मति से फैसला किया की बेटी लक्ष्मी नोरिया का विवाह संस्था के द्वारा होगा जिसमें ग्राम वासियों ने पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया । ग्राम संंदूक के संस्था के उपाध्यक्ष हरनाम सिंह राजपूत ने कन्यादान लेने का संकल्प लिया । संस्था एवं उपस्थित नागरिकों ने हरनाम सिंह को धन्यवाद दिया। बेटी लक्ष्मी नोरिया की मां श्रीमती सिया बाई नोरिया ने भाव विभोर होकर कहां मेरे मन का बोझ अब कम हो गया है। भैयाजी रावत ने संस्था की भांजी बेटी लक्ष्मी नोरिया को घोषित किया जिससे उपस्थित समस्त ग्राम वासी भाव विभोर हो गए । बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों में द्वारका बिरथरिया ,रामबाबू शर्मा ,हनुमत नोरिया, जुगराज लक्ष्मी नोरिया, देवी सिंह राजपूत ,फूल सिंह नोरिया, मोहन शर्मा ,गिरिजेश पाराशर, बाबू चौहान ,थम्मन सिंह चौहान, दर्शन सिंह राजपूत ,मोहन राजपूत ,बृजेश नोरिया, नरेंद्र बिरथरिया, हरिकेश अग्रवाल, रतन सिंह, पूरण नोरिया, मंगल भाई ,मंझले नोरिया ,नारायण नोरिया आदि के साथ बड़ी तादाद में मातृशक्ति भी उपस्थित रही।

Aditi News

Related posts