31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,दिव्यांग शिविर की तैयारियों का लिया जायजा

गाडरवारा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईखेड़ा मैदान में आज 21 अक्टूबर दिन गुरुवार को होने वाले दिव्यांग छात्र छात्राओं के चिकित्सीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन हेतु आयोजित होने वाले विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग शिविर की तैयारियां अंतिम दौर में पहुँच गई है। बीते बुधवार को साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी चंदन शर्मा ने साईंखेड़ा शिविर स्थल पहुँचकर उत्कृष्ट प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा के साथ तैयारियों का जायजा लिया । इसके अलावा उन्होंने बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया एवं मनीराम मेहरा के साथ जनशिक्षको कि बैठक मे शिविर की सुचारू व्यवस्थाओं के संचालन हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर बीईओ प्रतापनारायण ने बताया की जनशिक्षको के माध्यम से समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला प्रभारियों को कक्षा 1 से 8 तक के दिव्यांग बच्चों को शिविर में शामिल कराने की सूचना दे दी गई है। शिविर में नाक कान गला विशेषज्ञ, हड्डी विशेषज्ञ सहित अन्य चिकित्सक दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी उपकरण हेतु चिन्हांकित करेंगे एवं जरूरतमंद बच्चों के दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाकर देंगे। शिविर स्थल पर ही बच्चों के भोजन की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग शिविर का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। विदित हो की दिव्यांग शिविर में स्थानीय प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा को शिविर स्थल पर बैठक , बिजली , पानी , मंच व्यवस्था दी गई है। बीआरसी चन्दन शर्मा को शिविर के नोडल अधिकारी एवं प्रचार प्रसार , बीएसी योगेंद झारिया , मनीराम मेहरा एवं जनशिक्षक प्रशांत राय को अतिथियॉ के स्वागत , टेंट व माइक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। कुंती शर्मा सहित समस्त मोबाइल स्त्रोत सलाहकारों को दिव्यांग बच्चों के मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हाकन सहित प्रपत्रों के तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। समस्त जनशिक्षको को दिव्यांग बच्चों के पंजीयन , बीएसी संदीप स्थापक एवं लेखापाल दीपक आरसे को शिविर आयोजन के वित्तीय रिकार्ड संधारित करने का काम सौंपा गया है। एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत को दिव्यांग बच्चों की गूगल सीट में जानकारी एकत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

Aditi News

Related posts