30.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,शरद पूर्णिमा पर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन

गाडरवारा। माहेश्वरी समाज द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय सुखदेव भवन में शरद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत समाज की सभी महिलाओं एवं बच्चों द्वारा अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुधा पलोड द्वारा सभी सामाजिक बंधुओं का स्वागत अभिनंदन किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ श्री कृष्ण राधा के रास नृत्य से किया गया । फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा राधा और कृष्ण की जोड़ी के रूप में सभी का मन मोह लिया । छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई । 30 वर्ष से कम उम्र की नववधूओ द्वारा श्री कृष्ण का यमुना जी वाह सखियों के साथ रास नृत्य पर आधारित सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसकी सराहना समाज के सभी लोगों द्वारा की गई । यह नाटिका श्रीमती गीतिका जी काबरा द्वारा रचित एवं निर्देशित की गई 30 वर्ष से ऊपर की युवा सखियों द्वारा गुजराती थीम पर आधारित शानदार डांडिया रास किया गया। 45 वर्ष से ऊपर की महिलाओं द्वारा भी अलग अलग ग्रुप बना कर गरबा रास वाह डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन कुमारी रिशिता मालानी एवं कुमारी अ्स्मि चांडक द्वारा किया गया । महिला मंडल सचिव श्रीमती अनुराधा काबरा द्वारा आभार व्यक्त किया गया । श्रीमती शोभना मूंदड़ा सुनीता पलोड पुष्पा गगरानी शोभा राठी सुशीला राठी अनीता पलोड चंदा मूंदड़ा मधु मालानी उमा पलोड एवं समाज की सभी महिलाओं व माहेश्वरी युवा संगठन के सहयोग से यह कार्यक्रम काफी सफल रहा । अंत में दूध वितरण के पश्चात सभी ने एक साथ मिलकर डांडिया व गरबा रास नृत्य का आनंद लिया गया ।

Aditi News

Related posts