35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांईखेड़ा महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संपन्न

सांईखेड़ा । आज दिनांक 25/10/2021 को महाविद्यालय में समय 1:00 बजे से 2:30 बजे तक मुख्यमंत्री की घोषण क्रमांक C0537 के क्रियान्वयन के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला जिसका विषय ‘’ 21 वीं सदी कें कौशल कै अलावा महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण” का आयोजन किया गया जिसने विशिष्टअतिथि प्रो (डॉ.) सतीश दुबे प्राध्यापक वाणिज्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर, मुख्यय वक्ता डॉ. शारदा भिडे़ सहायक प्राध्यापक (ग्रहविज्ञान) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाडरवारा, मुख्य वक्ता सुरेश प्रसाद अहिरवार सहायक प्राध्यापक (सामाजशास्त्र ) राजमाता सिंधिया शासकीय स्ना‍तकोत्तर महाविद्यालय जिला- छिन्दावाडा, मुख्य वक्ता श्री मुकेश कुमार ठाकुर प्रभारी प्राचार्य सहा.प्राध्याापक (हिन्दी) शासकीय महाविद्यालय चौराई जिला छिंदवाड़ा (म.प्र.) जिसमे डॉ. सतीश दुबे (विशिष्टअतिथि) द्वारा महिलाओं की शक्ति से अवगत कराया गया डॉ. भिंडे (मुख्यि वक्ता) ने महिलाओं की सशक्तीकरण की बात की एवं महिला के कौशल से अवगत कराया एवं अहिरवार (मुख्य वक्ता) आपने मानवता समाज के दो पहलु से अवगत कराया एवं महिलाओं के अधिकारो का वर्णन किया मुकेश ठाकुर मुख्य वक्ता निजी एवं शासकीय सेक्टर मे महिलाओं की स्थिति से अवगत कराया चाहें MPPSC हो या पुलिस सेवा या आर्मी ,सर्वत्र नारी विद्यमान है तथा कार्यशाला डॉ लक्ष्मीकांत नेमा प्राचार्य (शा.महा. सांईखेड़ा ) की अध्यक्षता में किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. हर्षित द्विवेदी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का नेतृत्व संयोजिका डॉ. शिल्पा शर्मा (क्रीड़ा अधिकारी) , समन्वयक श्री अभिषेक एड़े (सहा प्राध्या पक) , सह संयोजिका डॉ. संगीता यादव (सहा प्राध्याकक) द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया । आयोजन समिति डॉ. अनीता वर्मा (प्राणीशास्त्र विभाग) , श्री मनमोहन मालवीय (ग्रंथपाल), कृष्ण् कुमार डेहरिया (अंग्रेजी), डॉ. संदीप दीक्षित (वाणिज्य), चन्द्रकप्रकाश राठौर (गणित), सुरेन्द्र सिंह मिरधा (सहा वर्ग-03), राहुल साहू (प्रयोगशाला तकनीशियन) के सहयोग से कार्यक्रम सफल बनाया गया ।

Aditi News

Related posts