31.8 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

होशंगाबाद,36 घंटे के अंदर चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

होशंगाबाद | होशंगाबाद/ सिवनीमालवा पुलिस कप्तान गुरूकरण सिह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिह के मार्गदर्शन मे और एस डीओपी सौम्या अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सिवनीमालवा टीआई और उनकी टीम ने चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।तत्सबंध मे पुलिस कप्तान गुरूकरण ने बताया कि 27/10/2021 को फरियादिया निर्मला बाई पति स्वछ मनोहर लाल जलखरे उम्र 71 वर्ष निवासी राही चौक सिवनी मालवा द्वारा अरवीन्द्र गली सिवनी मालवा से अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले में पहनी सोने की चेन धक्का मारकर गले से चेन छीनकर भाग गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र, 645/2021 धारा 392.394 भादवि का पंजीवद्ध किया गया। एवं अज्ञात चेन स्नेचर की तलाश हेतु एसडीओपी सिवनी मालवा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा 2 टीमों का गठन किया गया। व घटना स्थल एवं उसके आस पास लगे CCTV कैमरो मुखबिरो की सहायता से जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपी तलाश हेतु थाना शिवपुर पहुंचकर शिवपुर धाने की टीम से सहायता प्राप्त कर अज्ञात आरोपी की मोटर सायकल का फोटो एवं हुलिया दिखाकर आस पास के क्षेत्र में लोगों से जानकारी ली गई। जानकारी प्राप्त हुई कि अपराध में प्रयुक्त उक्त मोटर सायकल हमीदपुर के शुभम उर्फ शिवम राजपूत पिता बने सिंह राजपूत की हो सकती है जिसकी तसदीक हेतु ग्राम हमीदपुर पहुंचकर टीम के साथ घेरा बंदी कर उक्त अभियुक्त को अपराध में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटर सायकल होंडा लिवो कम्पनी के साथ पकड़कर पूछताछ की गयी जिसने उक्त घटना मोटर सायकल की किस्त भरने के लिए करना स्वीकार किया । अभियुक्त से घटना मे लूटी गई चेन बरामद की गयी । तत्काल शुभम उर्फ शिवम राजपूत को हमीदपुर से गिरफ्तार कर थाने लेकर आये जिससे उक्त घटना एवं अन्य चोरी एवं लूट के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिवनी मालवा जितेन्द्र सिंह यादव , उनि आकाश शर्मा , उनि हरीश गुजरभोज , उनि शरद बर्डे , कार्य ( ) उनि महेश जाट , कार्य ) उनि आरसी खातरकर कार्य सउनि गणेश विश्नोई , आरक्षक 365 माखन सिंह राजपूत , आरक्षक 54 संदीप दुबले आरक्षक 55 अशोक मीना आरक्षक 830 राहुल राजपूत एवं शिवपुर थाना टीम का विशेष योगदान रहा । अपराध मे बरामद मशरुका लूटी गयी सोने की चेन कीमती 60,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काले लाल रंग की होंडा कम्पनी मॉडल लिवो मोटर सायकल कीमती 80,000 रुपये कुल मशरुका 1,40,000 रुपये अभियुक्त से बरामद किया गया ।

Aditi News

Related posts