23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

खंडवा जिले में मतदान प्रतिशत 66.73 रहा – लोकसभा उप निर्वाचन 2021

लोकसभा उप निर्वाचन-2021, 28-खण्डवा संसदीय क्षेत्रान्तर्गत आज मतदान आयोजित रहा। जिले के विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर एवं विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर के कुल 813 मतदान केन्द्रों पर जिले के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर महिला मतदाता, पुरूष मतदाता, युवा मतदाता, बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाताओं ने अपने वोट का महत्व बताते हुए अपना अमूल्य वोट दिया। जिले में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
   मतदान प्रक्रिया मॉक पोल के उपरांत प्रातः 7 बजे से प्रारंभ हुई। जिसमें प्रातः 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार मतदान प्रतिशत 9.62, प्रातः 11 बजे मतदान रिर्पोट अनुसार मतदान प्रतिशत 24.70, दोपहर 1 बजे 37.88 मतदान प्रतिशत, दोपहर 3 बजे मतदान प्रतिशत 50.61, शाम 5 बजे मतदान प्रतिशत 58.77 तथा जिले का कुल मतदान प्रतिशत 66.73 रहा। जिसके अंतर्गत बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र-180 में पुरूष मतदान प्रतिशत 68.11, महिला प्रतिशत 60.50 अन्य 15.00 सहित योग प्रतिशत 64.34 रहा। वहीं नेपानगर विधानसभा क्षेत्र-179 में पुरूष मतदान प्रतिशत 71.55, महिला मतदान प्रतिशत 67.81 सहित योग प्रतिशत 69.72 रहा।

Aditi News

Related posts