32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शिक्षा चेतना यात्रा का स्वागत एवं शिक्षको का हुआ सम्मान

गाडरवारा। जिले के कलेक्टर रोहित सिंह की प्रेरणा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा जिले में शुरू हुई शिक्षा चेतना यात्रा सोमवार को समीपी ग्राम खुरसीपार पहुँची । यात्रा के पहुंचने पर ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वागत एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियॉ जनपद सदस्य मनोज दुबे, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण ढिमोले, बीईओ प्रतापनारायण , प्राचार्य राजेश बरसैयां,बीआरसी चंदन शर्मा, राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित शिक्षक राजेश सोनी, प्रधानपाठिका श्रीमती पूर्णिमा दुबे , हल्केवीर पटैल सहित बीएसी संदीप स्थापक एवं बीएसी योगेन्द्र झारिया द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के मंदिर में पूजन अर्चन कर किया गया। तदोपरांत कार्यक्रम में मौजूद अतिथियॉ एवं शिक्षको का स्वागत शाला स्टाफ के शिक्षको द्वारा फूल माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं प्रशस्ति पत्र का वाचन शिक्षक नरवर सराठे ने किया। कार्यक्रम में शिक्षक हल्केवीर पटैल को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया। इसके अलावा शिक्षा चेतना यात्रा में सहयोगी शिक्षकों प्रफुल्ल दीक्षित, मधुसूदन पटैल, सुरेन्द्र पटैल, सन्तोष यादव , अनिरुद्ध अवस्थी , पवन राजौरिया,अवशेष उपाध्याय सहित लिपिक अमित पटेल के साथ संस्था में निशुल्क भौतिक शास्त्र पढ़ाने वाले शिक्षक दीपक पचौरी एवं नवागत शिक्षक हरिराम कुशवाहा को भी अतिथियॉ ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य राजेश बरसैयां ने अपने स्वागत भाषण में कहा की हल्केवीर पटैल द्वारा नवाचारी शिक्षको के मार्गदर्शन हेतु शिक्षा चेतना यात्रा निकाली जा रही है उसका स्वागत कर हम सभी अभिभूत है। बीईओ प्रतापनारायण ने अपने उदबोधन में कहा की कोरोनाकाल में लंबे समय तक शालाएं बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई का स्तर गिरा है। सभी शिक्षक ज्यादा मेहनत करके स्कुलो को विद्या का मंदिर बनाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक राजेश सोनी ने कहा की हल्केवीर पटैल शुरू से ही जुझारू शिक्षक है ।इन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते तूमड़ा की शाला को मॉडल शाला के रूप में विकसित किया है। कार्यक्रम में शिक्षक हल्केवीर पटैल ने कहा की माँ सरस्वती की प्रेरणा से ही मुझे अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। शिक्षा चेतना यात्रा के जरिये हमें जिले के नवाचारी शिक्षको से मिलकर शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाकर उसे बेहतर बनाने में सहयोग मिल रहा है। जल्द हम लोग बालकेंद्रित शिक्षा पर कार्य करते हुए स्कुलो की दशा बदलने का कार्य शुरू कर रहे है। कार्यक्रम को जनपद सदस्य मनोज दुबे, बीआरसी चंदन शर्मा, प्रफुल्ल दीक्षित, श्रीमती पूर्णिमा दुबे, डॉ मंजुला शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत भाषा मे विद्यालय के शिक्षक अवशेष उपाध्याय ने किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षिका शकुंतला मांझी ने किया। कार्यक्रम में पुरषोत्तम पाल, श्रीमती ज्ञानी चंदैया , अनिल मेहरा , श्रीमति निशा शर्मा, , संजय गुप्ता, राजेश गुप्ता , रामकुमार तिनगुरिया , श्रीमती राधा शर्मा,श्रीमती ज्योति चड़ार, श्रीमती पुष्पलता ठाकुर, सुमित ठाकुर , पुरषोत्तम मेहरा सहित छात्र छात्राएँ उपस्तिथ रहे।

Aditi News

Related posts