39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,मुकेश बसेड़िया ने दुर्गम वनांचल ग्रामों में किया दीप उत्सव का शुभारंभ

गाडरवारा। मानव सेवा ही माधव सेवा है की पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए समाज सेवा में सदा अग्रणी रहने वाले नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया ने मंगलवार को धनतेरस के दिन दुर्गम वनांचल ग्रामो छीरई, पिपरिया टोला, आफ़तगंज , कुकलोर ,पीपला , बेरबन आदि ग्रामो में पहुँचकर आदिवासियो भाइयों के साथ दीवाली पर्व मनाने की शुरुआत की। उन्होंने आदिवासियो को पूजन हेतु दीपक, तेल बाती प्रदान की। इसके अलावा वृद्धजनों, बच्चों , युवाओं एवं महिलाओ को नवीन वस्त्र , गर्म कपड़े , कम्बल मच्छरदानी तथा बच्चों को पठन लेखन शिक्षण सामग्री के साथ बिस्कुट ,टॉफी ,ब्रेड, पटाखे,मेहंदी आदि भेंटकर उनके चेहरों पर दीवाली की खुशियां लाने का अभिनव कार्य किया।
विदित हो की मुकेश बसेडिया अनेक सालों से स्वयं के खर्चे पर दुर्गम पहाड़ो पर बसे ग्रामो में सतत सर्दी काल मे ठंड से ठिठुरते हुए लोगो को कंबल, मच्छरदानी ,राशन, वस्त्र आदि वितरण करते आ रहे है एवं विगत वर्षो से वनांचल ग्रामो में दीपावली का उत्सव मनाते है ।
उनके इस सेवा कार्य मे अनुज शर्मा,मनीष राजपूत, प्रिंस बसेड़िया ,गणेश कौरव ,हरिसिंह भरिया , कमलेश भरिया , कपिल शर्मा ,सतेंद्र श्रीवास्तव ,राजेंद्र गुप्ता आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Aditi News

Related posts