37.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचारहैल्थ

नरसिंहपुर,जिले में खाद्य सामग्रियों की सघन जांच का अभियान जारी

नरसिंहपुर । कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मावा, मिठाईयों एवं अन्य खाद्य सामग्रियों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य एवं औषधीय प्रशासन की टीम दूध, मावा एवं बेसन से बनी मिठाईयों की जांच के लिए सघन निरीक्षण कर रही है।
         अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित गुप्ता, सारिका दुबे द्वारा गाडरवारा में खेतेश्वर बीकानेर स्वीट्स एण्ड बेकरी, मां शारदा बीकानेर मिष्ठान भंडार, आनंद स्वीट्स, भोले भंडार स्वीट्स, बीकानेर मिष्ठान, बायपास स्थित दीपक खोवा वाले, करेली- आमगांव में केसरिया मिष्ठान भंडार, चौरसिया मिष्ठान भंडार से मावा, सोनपपड़ी, मिल्क केक, मलाई कतली आदि के 7 नमूने लिये गये। इन नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
         आमजनता से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की मिलावटी एवं दूषित खाद्य सामग्री पाये जाने पर सूचना दें। यह सूचना मुख्यालय खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अमित गुप्ता के मोबाइल नम्बर 9425862117 पर दी जा सकती है।
गोटेगांव में संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
   इसी तरह गोटेगांव में मिष्ठान एवं किराना दुकानों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगरपालिका, पुलिस एवं राजस्व विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान मिठाई के नमूने लिए गये और एक्सपायरी डेट की खाद्य सामगी नष्ट कराई गई। जिन दुकानों में साफ- सफाई नहीं पाई गई और पॉली‍थिन मिलने पर जुर्माना लगाया गया।

Aditi News

Related posts