34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

नरसिंहपुर,राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का हुआ आयोजन

नरसिंहपुर ।  भगवान धन्वंतरि की जयंती/ धनतेरस के उपलक्ष्य में छटवें आयुर्वेद दिवस का आयोजन मानस भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, लोकसभा सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे ने भगवान धन्वंतरि की पूजा और दीप प्रज्जवलित कर किया।
         इस अवसर पर आयुष विभाग द्वारा पंचकर्म एवं नवग्रह वाटिका का डिस्प्ले किया गया। इस वर्ष आयुर्वेद दिवस “ पोषण के लिये आयुर्वेद की भूमिका पर केंद्रित है। इसके लिये आयुर्वेदिक आषौधियों और कुपोषित बच्चों के लिये पोषण आहार का वितरण व प्रस्तुतिकरण किया गया।
         इसी क्रम में आयुष विभाग द्वारा जिला कार्यालय की आयुष विंग, जिले के आयुष ग्राम कठौतिया व झामर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।
         उल्लेखनीय है कि हर साल धन्वंतरि जयंती/ धनतेरस के दिन राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है, इसकी शुरूआत वर्ष 2016 से हुई।
         इस अवसर पर एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुरत्ना सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Aditi News

Related posts