36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली में धनतेरस पर हुई लूट के 3 आरोपी पुलिस की गिरप्त मे,

करेली नरसिहपुर मुख्य बाजार में विगत दिवस करेली के व्यवसायी के साथ घटित लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना करेली पुलिस को सफलता तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। प्रार्थी विवेक पिता राजेन्द्र जैन उम्र 45 साल निवासी शुभम कालोनी करेली थाना करेली जिला नरसिंहपुर थाना करेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज वह सायं के लगभग 06.40 बजे बस स्टेण्ड करेली के पास स्थित अपनी लोहे की दुकान जैन हार्डवेयर से व्यापार की रकम 80000/- रुपये एक थैला में रखकर थैला मोटर साइकिल में टांगकर अपने घर शुभम कालोनी जाने निकला था कि रास्ते मे सत्यकाम वस्त्र भंडार के सामने मुख्य मार्ग करेली में एक मोटर साइकिल चालक ने मेरी मोटर साइकिल में पीछे से टक्कर मारा जिससे मैं मोटर साइकिल सहित गिर गया तो टक्कर मारने वाली मोटर साइकिल जिसमें तीन अज्ञात व्यक्ति थे जिन्हें मैं नहीं जानता से एक व्यक्ति मेरे से बोला कैसी मोटर साइकिल चलाता है व हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा तो मैं अपना बचाव करने लगा तभी भीड में से आवाज आई की मोटर साइकिल वाले अन्य दो लड़के मोटर साइकिल में टंगा बैग लेकर भाग गये उसी समय मारपीट करने वाला लड़का भी भाग गया कि रिपोर्ट पर थाना करेली में अप.क्र.- 1001/21 धारा 379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले से वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एस.डी.ओ.पी. श्री कौशल सिंह को अवगत कराया मामला संज्ञान में आने पर घटना की पृष्ठभूमि पूर्व सुनियोजित प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करते हुए एस.डी.ओ.पी. श्री कौशल सिंह को थाना करेली रवाना किया गया। आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु प्रथक-प्रथक टीम गठित कर मार्गदर्शित किया गया । पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली एवं गठित टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में सी.सी.टी.व्ही. फुटेज व हुलिया के अधार पर तलाश शुरू की गई मुखबिर द्वारा कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया व दिन के समय तीनों को एक साथ घूमते दिखने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर संदेहियों की करेली व उनके घरों में दबिश देकर तलाश की गई जो घरों पर नहीं मिलने से साइबर सेल नरसिंहपुर से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर तलाशी के प्रयास किये गये। संदेहियों के रिश्तेदारों की जानकारी एकत्र की गई गठित टीम को आरोपियों की तलाश हेतु भोपाल व हरदा रवाना किया गया । मुखबिर की सूचना पर आरोपियों- गोविन्द उर्फ करिया पिता हरिशंकर उर्फ बब्ली 31 साल, दीपक पिता दीनानाथ मेहतर 23 साल, मोहित पिता दम्मूलाल विश्वकर्मा उम्र 28 साल तीनों निवासी हनुमान वार्ड करेली को अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि विवेक जैन द्वारा दुकान से घर आने जाने की जानकारी थी इन तीनों ने घटना के तीन दिन पूर्व विवेक जैन से रुपये छीनने की योजना बनायी थी घटना दिनांक को विवेक का इंतजार कर रहे थे योजना अनुसार मोटर साइकिल में टक्कर मारकर गिराकर झगड़ा कर ध्यान भटकाकर रुपये लेकर भाग गये थे । आरोपियों द्वारा विवेक जैन से लूट की गई सम्पूर्ण रकम जप्तकर आरोपियों का कृत्य धारा- 392 भा.द.वि. का पाया जाने से दिनांक 05.11.2021 को गिरफ्तार किया गया व न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय नरसिंहपुर पेश किया गया । आरोपियों की गिरफ्तारी व मशरूका बरामदगी में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली, उप निरीक्षक आशीष बोपचे, ओ.पी. शर्मा, सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे, सुरेन्द्र शर्मा, लालमोहन दीवान, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर आऱक्षक राजेश बागरी, सुदीप बागरी, संजय ठाकुर, मनोज सिलावट, सतेन्द्र बागरी, शोभित मिश्रा, साइबर सेल आरक्षक धारा सिंह, कुमुद पाठक की भूमिका सराहनीय रही ।

Aditi News

Related posts