23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, नेस सर्वे के अंतिम दौर में असेसमेंट सेल भोपाल की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न,

नरसिंहपुर ।जिला कलेक्टर द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नेस सर्वे के विधिवत सुचारू आयोजन हेतु निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा कक्षा 3, 5, 8 व 10 के बच्चों का 12 नवम्बर 2021 को पूरे देश में एक साथ राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे (NAS-2021 ) का आयोजन की तैयारी हेतु डाइट नरसिंहपुर के प्रार्थना सभा कक्ष में
संबंधित शाला प्राचार्य , प्रधान पाठक, शासकीय / अशासकीय प्राथमिक ,माध्यमिक, हाई ,हायर सेकेण्डरी
में विद्यालयों दिनांक12 नवम्बर 2021 को देश में एक साथ आयोजित होने वाले रास्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 के हेतु कार्यशाला में संबंधित प्राचार्य तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स का प्रशिक्षण डाइट नरसिंहपुर में संपन्न हुआ जिसमेंबताया गया कि नेस एक सर्वे है परीक्षा नहीं है।जिसमें कक्षा 3.5, 8 तथा 10के बच्चे शामिल होंगे। फील्ड इन्वेस्टिगेटर राज्य द्वारा व फील्ड ऑब्जर्वर केंद्र द्वारा नियुक्त किए गए हैं । सामग्री का चावरा तथा सेंट्रल स्कूल से वितरण होगा |सर्वे पश्चात् सामग्री चावरा स्कूल में जमा होगी चावरा नोडल संस्था है 10.30 से 12.30 तक छात्र सर्वे में शामिल होकर प्रश्न पत्र ‘हल करेंगे तथा OMR सीट भेरेंगे! संस्था प्रधान को कक्षों में फर्नीचर की व्यवस्था करना है नेस सर्वे की अंतिम दौर की तैयारी की बिंदुवार विस्तृत जानकारी दी गई । उन्मुखीकरण प्रशिक्षण मेंअसिसमेंट सेल भोपाल से अमित कुमार गुप्ता, ने नेस क्यों करा रहे हैं इसकी क्या माह्त्त्ता है इस पर विस्तृत प्रकाश डाला जिला शिक्षा अधिकारी जेएस विल्सन ने छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति व समय का विशेष ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम को गंभीरता से उत्सव के रूप में संपन्न कराने व विद्यालयों में सर्वे के दौरान व्यवस्था हेतु विद्यालय अंतर्गत संकुल प्राचार्य को निर्देश दिए गए जिला परियोजना समन्वयक जीएस पटेल द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी संबंधी दिशा निर्देश कार्यशाला में दिए गए नेस सहायक नोडल यजुवेंद्र सिलावट ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर की सावधानियां व सेंपलिंग पर चर्चा की जिसमें डाइट प्राचार्य समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एपीसी, विकासखंड स्रोत समन्वयक डाइट व्याख्याता, बीएसी, जन शिक्षक प्रचार वर्क फील्ड इन्वेस्टिगेटर की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts