35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,बच्चों की शत प्रतिशत सर्वे में हो,सिंह

गाडरवारा। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में चयनित शालाओं के चयनित छात्र छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्तिथि हो। 12 नवम्बर को सर्वे वाले दिन चयनित शालाओं में चाक चौबंद व्यवस्थाएं रहे। उक्ताशय के निर्देश गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जिले के दौरे पर आई जिला प्रभारी श्रीमती प्रमिला सिंह ने गाडरवारा क्षेत्र अंतर्गत काबरा मेमोरियल स्कूल गाडरवारा, एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आमगांव छोटा, गायत्री विद्यापीठ कौंडिया, जवाहर नवोदय स्कूल बोहानी, शासकीय प्राथमिक शाला पनारी में एनएएस की तैयारियों के अवलोकन के दौरान शिक्षको को दिए। उन्होंने बीटीआई स्कूल गाडरवारा में भी पहुँचकर रसायन शास्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित की गई प्रयोगशाला का अवलोकन करते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की। उनके साथ शालाओं के भ्रमण के दौरान डाइट से विकासखण्ड प्रभारी संजय शर्मा, बीआरसी चन्दन शर्मा, प्रसन्न खत्री, बीएसी संदीप स्थापक, जनशिक्षक प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार, शिक्षक सुरेंद्र पटैल, पवन राजौरिया आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य् मधुसूदन पटैल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

Aditi News

Related posts