30.1 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही, जिले में ध्वनि प्रदूषण करने एवं तेजगति से वाहन चलाने वालों के काटे गए चालान,

नरसिंहपुर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर दिनांक 25.10.2021 से 10.11.2021 तक ध्वनि प्रदूषण करने एवं तेजगति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्रदेश स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया था।अभियान के दौरान लेजर गन, इंफ्रारेड, जीपीएस और स्पीड कैप्चरिंग कैमरे से लैस इंटरसेप्टर वाहन का किया गया उपयोग। उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के माध्यम से साउण्ड लेगल मीटर, स्पीड लेजर गन, इंफ्रारेड, जीपीएस और स्पीड कैप्चरिंग कैमरे से लैस इंटरसेप्टर वाहन का उपयोग करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन एवं तेजगति से वाहन चलाने वाले चालको विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कु ल 161 वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ₹121500/- एक लाख इक्कीस हजार पांच सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया ।
उक्त अभियान के दौरान कार्यवाही करने में सूबेदार श्री पुष्पराज यादव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, प्रधान आरक्षक विनोद उपाध्याय, आरक्षक पवन राज एवं चालक आरक्षक पुष्पराज का विशेष योगदान रहा।

Aditi News

Related posts