28.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,सहायक कलेक्टर ने डीईओ के साथ किया स्कूलों का निरीक्षण

गाडरवारा। गत दिवस जिले के सहायक कलेक्टर नागार्जुन बी गौड़ा ने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के साथ चीचली विकासखण्ड अंतर्गत अशासकीय स्कूल श्री साई पब्लिक चीचली, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय हाईस्कूल गांगई एवं गाडरवारा में बीटीआई स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्री साईं पब्लिक स्कूल एवं शासकीय हाईस्कूल में चल रहे एनएएस सर्वे का जायजा लेते हुए माइक्रो आब्जर्बर से संपूर्ण जानकारी ली। उन्होंने हाईस्कूल गांगई की प्रयोगशाला में आवश्यक सामग्री जल्द उपलब्ध कराने एवं स्मार्ट टीवी के जरिये स्मार्ट क्लास संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या ने सहायक कलेक्टर एवं डीईओ को विद्यालय में संचालित शेक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। सहायक कलेक्टर श्री गौड़ा ने प्रयोगशाला में जाकर छात्र छात्राओं द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए उनसे अच्छी पढ़ाई कर जीवन मे आगे बढ़ने की बात कही। बीटीआई स्कूल गाडरवारा में सहायक कलेक्टर एवं डीईओ को उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया ने उनके द्वारा बेहतर ढंग से तैयार की गई रसायन शास्त्र विषय का प्रयोगशाला का अवलोकन करवाया। इस दौरान श्री राजौरिया ने उनके द्वारा कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रयोगों की उन्हें जानकारी दी । सहायक कलेक्टर ने श्री राजोरिया द्वारा बनाई गई प्रयोगशाला की प्रशंसा करते हुए अन्य स्कुलो में भी इसी तरह की प्रयोगशाला बनाने की अपेक्षा जताई। निरीक्षणो के दौरान प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या,गजेंद्र नायक, जयमोहन शर्मा, बीआरसी डी के पटैल, विक्रम शर्मा,मधुसूदन पटैल,सुखराम सेन, जितेंद्र प्रजापति, डी के साहू, रोहित वाल्मीक आदि साथ रहे। उक्त अवसरों पर मनमोहन शर्मा, मलखान मेहरा, अर्पणा ब्राउन, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, सत्यम ताम्रकार, विनीत नामदेव, कपिल मालवीय, पवन सोनी, श्री राम जायसवाल,नेहा नेमा, रुक्मणि ठाकुर, सुलेखा शर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित मिले। उक्ताशय की जानकारी जिला मीडिया दल के सदस्य मधूसूदन पटैल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी ।

Aditi News

Related posts