37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई ने गन्ने के दाम 350 रुपए प्रति क्विंटल की दर से प्रारंभिक स्तर पर खरीदी को लेकर सौंपा ज्ञापन

नरसिंहपुर भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई ने ज्ञापन के माध्यम से शासन से यह मांग की है कि शुगर मिलों के द्वारा 2021-22 में जो खरीदी प्रारंभ की जा रही है । उसमें किसानों के गन्ने के रेट प्रारंभ से ही ₹350 प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाए ,जिससे किसान पर महंगाई का बोझ हल्का हो सके। यूनियन ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि वर्तमान समय में किसानों द्वारा जो उपज लगाई जा रही है । उसमें लागत अधिक है और उनको उस उपज का मूल्य कम प्राप्त हो रहा है ,जिसके चलते किसानों को अपनी खेती करने के लिए कई प्रकार के कर्ज लेने पढ़ रहे हैं । किसानों ने ज्ञापन में दर्शाया कि लगातार पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है चाहे डीजल के भाव हो या खाद के भाव हो सभी की कीमतों में लगातार वृद्धि होती जा रही है । वहीं दूसरी तरफ जो शुगर मालिक अपनी शक्कर का उत्पादन करेंगे उस शक्कर का भी रेट उनको महंगाई की दर से अधिक मिलेगा जिससे उनको भी उचित लाभ मिलेगा। लेकिन वास्तव में जो किसान गन्ना पैदा करता है उसको उसका उचित भाव नहीं मिलता है। जिसके चलते आज किसानों ने यूनियन के माध्यम से यह मांग की है कि जो भी गन्ने की प्रारंभिक खरीदी की जाए उसमें किसानों को ₹350 प्रति कुंतल गन्ने का रेट प्रदान किया जाए । जिससे किसानों को बढ़ती महंगाई से निजात मिल सके। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बाबूलाल पटेल, ऋषि राज पटेल, देवेंद्र पाठक, देवेंद्र दुबे, सुबोध शर्मा ,नीलेश दुबे ,ओम झारिया ,चंद्रभान ठाकुर ,सुरेश ठाकुर ,नन्हे लाल जाटव, एवं अनेक किसान उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts