39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,स्वाथ्य शिविरो में निशुल्क व नि:स्वार्थ सेवा के दस वर्ष पूर्ण,कोरोना वैक्सिनेशन अभियान में भी पूर्ण सहयोग

गाडरवारा। मां विजयासन इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेडिया व उनकी टीम की सहयोगी बेटियो ने गाडरवारा नगर व जिला नरसिंहपुर में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वाथ्य शिविरो में मरीजो की सेवा प्रदान करते हुए आज दस वर्ष पूर्ण कर लिए। उक्ताशय की जानकारी देते हुए गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने बताया कि विगत दस वर्षों माँ विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियां व स्टाफ सतत निःस्वार्थ भाव से शिविरों में आने वाले मरीजों की सेवा,शिविरों का प्रबंधन ,सफाई तथा जाँच आदि में सहयोग कर पूर्ण निःशुल्क सेवाएं प्रदान कर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे ,जिसमे अनेक सेवाभावी बेटियां के साथ स्टाफ का अमूल्य सहयोग रहा नंवबर 2010 से ये सेवा कार्य करते हुए आज तक समाजसेवी मिनेद्र डागा द्वारा आयोजित शिविर, रोटरी क्लब गाडरवारा,हीरा ज्वेलर्स ,अल्फलाह फाउंडेशन ,भारतीय जनतापार्टी युवा मोर्चा गाडरवारा द्वारा आयोजित विशाल रक्त जांच शिविर,स्वर्णकार समाज शिविर,साईं श्रद्धा समिति रक्तदान शिविर, 7 स्टार अस्पताल नागपुर,स्व• भागचन्द्र पहलवान स्मृति नेत्र शिविर ,संकल्प संस्था द्वारा रक्त दान व स्वास्थ्य शिविर,पतंजलि योग शिविर,शासकीय अस्पताल द्वारा आयोजित नेत्र शिविर, नर्मदा सेवा परिवार, केशवानन्द महा रक्त अभियान साईंखेडा ,यागेश दंत चिकित्सालय द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर, कलचुरी युवा मंडल , डॉ श्रीकांत राय द्वारा, भागवत कथा में संचालित आदि विभिन्न शिविरो के साथ साथ कोरोना काल मे कोविड केयर सेंटर में, विगत माह से प्रशासन के साथ कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान में निरंतर वैक्सिनेशन केंद्रों में सेवा प्रदान कर रहे , रात्रिकालीन वैक्सिनेशन शिविर जमाड़ा, आमगांव छोटा, आदि ग्रामो तथा निराश्रित व असहायो को घर घर वैक्सिनेशन ,चलित वैक्सिनेशन मोबाइल वैन , बाहर से आने वाले फेरी व फूल आदि विक्रेताओं का सफल वैक्सिनेशन कार्य मे प्रशासन का सहयोग बेटियो द्वारा सतत निस्वार्थ व निशुल्क किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षो से स्वयं के खर्चे पर दुर्गंम बनांचल ग्रामों में आदिवासी भाइयो के साथ निराश्रित, असहाय वृद्धजनो को राशन, कंबल, वस्त्र , मच्छरदानी,वर्तन ,दवाइया, आदि के साथ मृत्यु उपरांत दाह संस्कार भी करते है। उपरोक्त सेवा कार्य मे विगत वर्षों से शालिनी कौरव, मिथलेश कौरव ,आरती कहार, कीर्ति विश्वकर्मा,कीर्ति कोरी ,रानू वरहैया , तुलसा वर्मा ,वर्षा कहार, क्रांति मेहरा , आरती ठाकुर, सीमा कहार, अरुण सिलावट, बबीता सिलावट , गणेश कौरव, आरती मेहरा,सुनीता कुशवाहा, पं रोहित शर्मा , कपिल शर्मा, अनुज शर्मा , भूरा जाटव , मनोज शर्मा ,नेतसिंह, आदि का विशेष योगदान रहा।कोरोना महामारी काल मे वैक्सिनेशन केंद्रो व महाअभियान में वैक्सिनेशन सेवा कार्य आज भी जारी है बेटियो की सेवा व स्टाफ के सेवा भावी कार्य से इंस्टीट्यूट सेवा के उत्कृष्ट मुकाम पर है।

Aditi News

Related posts