31.8 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल,क्राइम ब्रांच द्वारा शातिर नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश

आरोपियों ने लगभग 80 लाख रूपये का मशरूका चोरी करना किया स्वीकार,08 आरोपियों से सोने/चांदी के जेवरात, घरेलु सामान व चोरी के 03 चार पहिया व 03 दो पहिया वाहन सहित लगभग 41 लाख रूपये का माल बरामद, शेष बरामदगी की कार्यवाही जारी

ऽ आरोपियों के द्वारा भोपाल के थाना पिपलानी, अयोध्या नगर, बागसेवनिया, मिसरोद, कोलार, कोहेफिजा, छोला मंदिर, गांधीनगर, निशातपुरा क्षेत्र की 15 नकबजनी की वारदात स्वीकार किया है।

ऽ आरोपियों द्वारा थाना परवलिया सडक, खजूरी सडक व अशोका गार्डन क्षेत्र से 03 वाहन चोरी करना स्वीकार किया है।
ऽ आरोपी दिन के समय सूने फ्लेटो को बनाते है निशाना।

भोपाल । भोपाल के थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी व नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं थाना पिपलानी के अपराध में 1051/2021 धारा 457,380 भादवि में घटना किसी शातिर गैंग द्वारा घटित किये जाने की संभावना होने से थाना पिपलानी के उक्त प्रकरण के आरोपियों की पतारसी हेतु थाना क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम को लगाया गया था। जिसे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की पूर्व नकबजन विरजू जो कि टी0टी0 नगर थाना क्षेत्र के काटजू अस्प0 के पास सरकारी खाली आवास में अवैध रूप से रहता है, जो एलईडी टी0व्हीं0 और म्यूजिक सिस्टम सस्ते में बैचने की बात कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश दी गई। घर विजय उर्फ विरजू पिता दशरथ आहिरवार उम्र 35 साल निवासी काटजू अस्प0 के पास खाली पडे जर्जर सरकारी आवास टीटी नगर भोपाल स्थाई पता ग्राम-भाग नगर थाना चिरूला जिला दतिया का मिला जिसके घर में रखे सामान एलईडी टी0व्ही0 घर की स्थिति से चोरी का होने की संभावना होने से पूछताछ पर विजय उर्फ बिरजू ने बताया कि उसने अपने दोस्त बैंगलोर निवासी नियाज भाई हाल निवासी आष्टा सीहोर के साथ मिलकर पिपलानी के एक फ्लेट से दोपहर के समय एक सूने मकान का ताला तोड कर उसके अंदर रखे सोने एवं चॉदी के जेवर तथा एक एलईडी टी0 व्ही0 एक म्यूजिक सिस्टम चोरी किया था। जिसका सामान आपस में बाट लिया था। नियाज आष्टा सीहोर में होने की सूचना पर टीम द्वारा आष्टा में दबिस दी गई जहाॅ नियाज खान घर पर मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर जिसने अपने साथी आरोपी विजय उर्फ विरजू के साथ मिलकर एक माह पहले विवेकानंद कालोनी पिपलानी के एक मकान से दोपहर के समय ताला तोड कर चोरी करना स्वीकार किया। चोरी में मिले जेवर अपने पास रखना स्वीकार किया। नियाज से और हिकमत अमली से पूछताछ पर उसने अपने तीन और अन्य साथी राजू खत्री निवासी गांधी नगर भोपाल, गणेश निवासी गांधी नगर भोपाल व आबिद निवासी आष्टा सीहोर के साथ मिलकर चार-पांच महिने में भोपाल शहर के अयोध्या नगर में दो सूने फ्लेटों मैं, कोहेफिजा में दो मकानों में , बागसेवनिया में एक, छोला मंदिर क्षेत्र में एक मकान , मिसरोद मे दो , निशातपुरा में एक , कोलार में तीन मकानों मे, गांधी नगर में एक सूने मकान में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। नियाज खान के साथी आबिद निवासी आष्टा सीहोर के घर दबिश दी गई जो घर पर उपस्थित मिला जिससे पूछताछ पर नियाज खान के साथन मिलकर भोपाल के कोलार सर्वधर्म काॅलोनी में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी नियाज की निशाहदेही पर उसके सह आरोपी राजू खत्री पिता भंवरलाल उम्र 52 साल निवासी रईस भाई मछली वालों का किराये का मकान गली न0 7 गॉधी नगर भोपाल व गणेश भटनागर को पकडा गया। जिनसे पूछताछ पर नियाज के साथ मिलकर कोहेफिजा में दो, बागसेवनिया में एक, छोला मंदिर क्षेत्र में एक मकान,मिसरोद मे दो मकानों में ,निशातपुरा के एक मकान में,कोलार तीन व गॉधी नगर अब्बास नगर रोड से एक मकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी राजू खत्री द्वारा चोरी का कुछ माल सराफा भोपाल के व्यापारी आर.पी.ज्वेलर्स के मालिक आशीष अग्रवाल को बेचना बताया। आर.पी.ज्वेलर्स के मालिक आशीष अग्रवाल से पूछताछ पर उसने राजू खत्री से चोरी का सामान ओने-पोने दाम पर खरीदना स्वीकार किया है। आरोपीगणों से अब तक थाना पिपलानी, अयोध्या नगर, बागसेवनिया, कोलार की चोरी का मशरूका व घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को जप्त किया गया है। आरोपी आबिद से पूछताछ पर उसने अपने अन्य 02 साथी रफीक और शदाब उर्फ सद्दाम के साथ मिलकर परवलिया क्षेत्र से 01 ओमनि कार , 01 पल्सर, 03 हीरो होण्डा मो0सा0 थाना अशोका गार्डन से 01 चार पहिया ईको कार तथा खजूरी सडक से 01 ओमनी कार चोरी करना बताया। क्राइम ब्रांच व थाना परवलिया सडक की सयुक्त टीम द्वारा आरोपी रफीक तथा शदाब उर्फ सद्दाम को पकडा गया। जिनसे चोरी के वाहन 01 ईको कार, 02 ओमनी कार बरामद किया गया।

गिरफतार आरोपियों की जानकारी:-

01 नियाज खान पिता फेयाज उम्र 37 साल निवासी म.न. 45 शिवाजी नगर निवासी बैंगलोर कर्नाटक
हाल निवासी -रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भोपाल रोड आष्टा
02 विजय उर्फ विरजू पिता दशरथ अहिरवार उम्र 35 साल निवासी काटजू अस्प0 के पास खाली पडे जर्जर सरकारी आवास टीटी नगर भोपाल
03 राजू खत्री पिता भंवरलाल उम्र 52 साल निवासी रईस भाई मछली वालों का किराये का मकान गली न0 7 गॉधी नगर भोपाल
04 आबिद खान पिता अब्दुल अजीज खान उम्र 44 साल निवासी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भोपाल रोड आष्टा
05 रफीक अली पिता हुसैन अली उम्र 44 साल निवासी ताजपुरा रोड आष्टा सीहोर
06 आशीष अग्रवाल पिता स्व. सतीशचन्द्र अग्रवाल उम्र 44 साल निवासी फ्लैट नंबर 14 मिनाल काॅम्पलेक्स गोविन्द गार्डन रायसेन रोड
07 शादाब उर्फ सद्दाम पिता अनवर अली उम्र 29 साल निवासी ताजपुरा रोड आष्टा सीहोर
08 गणेश भटनागर पिता श्याम राव भटनागर उम्र 36 साल निवावसी पप्पू भाई का मकान गली नं. 5 गांधी नगर भोपाल

आरोपियों से कुल बरामद संपत्ति की जानकारी:-

क्रं0 थाना अपराध क्रमांक/धारा जप्त मशरूका
01 पिपलानी 1051/2021 धारा 457, 380 भादवि एलईडी टीवी 32 ईंच, इन्टेक्स के म्यूजिक टाॅवर 2, सोने चांदी के जेवरात एवं 01 दो पहिया वाहन एक्टिवा कीमती 02 लाख रूपये
02 अयोध्या नगर 466/2021 धारा 454, 380 भादवि सोने चांदी के जेवरात कीमती 04 लाख रूपये
03 अयोध्या नगर 634/2021 धारा 454, 380 भादवि सोने चांदी के जेवरात कीमती 03 लाख रूपये
04 बागसेवनिया 604/2021 धारा 457, 380 भादवि सोने चांदी के जेवरात कीमती 08 लाख 50 हजार रूपये
05 कोलार 960/2021 धारा 454, 380 भादवि सोने चांदी के जेवरात कीमती 10 लाख रूपये
06 कोलार 1044/2021 धारा 457, 380 भादवि सोने चांदी के जेवरात कीमती 02 लाख रूपये
07 परवलिया 399/2021 धारा 379 भादवि मारूति सुजुकी ओमनी कार कीमती 04 लाख रूपये
08 अशोका गार्डन 848/2020 धारा 379 भादवि मारूति सुजुकी ईको कार कीमती 04 लाख रूपये
09 खजूरी सडक 486/2021 धारा 379 भादवि मारूति सुजुकी ओमनी कार कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये
अब तक आरोपीगणों से 41 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया है।

आरोपीगणों से निम्नांकित थानों के चोरी के मशरूका की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है
क्रं0 थाना अपराध क्रमांक/धारा
01 कोहेफिजा 763/2021 धारा 457, 380 भादवि
02 कोहेफिजा 604/2021 धारा 457, 380 भादवि
03 छोला मंदिर 545/2021 धारा 454, 380 भादवि
04 मिसरोद 719/2021 धारा 454, 380 भादवि
05 मिसरोद 594/2021 धारा 454, 380 भादवि
06 निशातपुरा 1171/2021 धारा 457, 380 भादवि
07 गांधीनगर 441/2021 धारा 457, 380 भादवि
08 कोलार 1338/2021 धारा 454, 380 भादवि
09 कोलार 1077/2021 धारा 454, 380 भादवि

Aditi News

Related posts