30.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल, 2 लग्जरी कारें सहित लाखों रुपये का अवैध गांजा बरामद

नरसिंहपुर।पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा मादक पदार्थ ने अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध मे जानकारी देते हुये बताया कि जबलपुर झोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा ने अवैधानिक व्यापार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाने का निर्देश दिया था उसी के तारतम्य मे जिले मे भी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबे समय से सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जा रहा था। इस संबंध मे समय समय पर अति. पु. अधी. सुनील कुमार शिवहरे, अनु. अधिकारी पुलिस कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों को निरंतर निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना प्रभारी करेली द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए नशे के अवैध व्यापार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है। दिनांक- 20.11.2021 को थाना करेली द्वारा आज दो अत्यंत महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी है। थाना करेली के दो प्रथक – प्रथक पुलिस दल द्वारा दो लग्जरी कारे तथा उनमे रखा हुआ 185 किलो ग्राम गांजा जिसकी बाजार मे कीमत करीब 37 लाख रूपये है। प्रकरण की जानकारी देते हुये आज जिले के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 20.11.2021 को प्रातः 5 – 6 बजे के बीच उप निरीक्षक झारिया एवं स्टाफ जब रूटीन गश्त पर था तो एक सफेद रंग की अर्टिका कार पुलिस का वाहन देखकर व सायरन सुनकर ड्रीम लेंड सिटी की तरफ गाडी मोडकर छुपाकर गाडी खडी कर लिया था उप निरीक्षक झारिया ने उस पर संदेह होने पर दो राहगीरो को रोककर उनके समक्ष गाडी को चैक करने का फैसला किया गाडी का नंबर सीजी09जेके5827 था उसमे तीन व्यक्ति बैठे हुये थे। पुलिस की गाडी देखकर तीनो व्यक्ति बहुत घबरा गये थे,उप निरीक्षक झारिया ने स्टाफ की मदद से गाडी को घेराबंधी मे लिया तथा उन तीनो से नाम पता आदि पूछा। तीनो व्यक्ति अलग अलग स्थान के रहने वाले थे ओर अधिक शक होने पर गाडी खोलकर जब देखा गया तो गाडी से गांजे की तीखी गंध आ रही थी अनुभव के आधार पर उप निरीक्षक झारिया एवं उनका स्टाफ उन व्यक्तियो के घबराने की बजह समझ गये तथा उसके पश्चात् उन्होने एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत गाडी की तलाशी ली उसमे 20 अलग अलग पैकेट मे 100 किलो ग्राम गांजा रखा हुआ मिला जिसे गबाहो के समझ नियामानुसार गबाहो के समझ जप्त किया गया। उक्त गांजे का बाजार मूल्य करीब 20 लाख रूपये है।जप्त शुदा वाहन की कीमत करीब 7 लाख रूपये है। तत्काल कार्यवाही की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही मे जब पुलिस दल गिरफ्तारी वारंटियो की तलाश के पश्ताच वापस लौट रहा था ग्राम बटेसरा एवं शुगर मिल के बीच एक इंनोवा कार सफेद रंग की क्षतिग्रस्त हालत मे खडी दिखी जो सउनि. कटारे एवं उसकी टीम द्वारा उक्त गाडी के क्षतिग्रस्त होने के संबंध मे ड्रायवर से जानकारी प्राप्त करने अपनी गाडी से नीचे उतरे तो इनोवा कार का ड्रायवर पुलिस को देखकर गन्ने मे भाग गया ड्रायवर को पकडने के लिये आरक्षक 503 अजय को गन्ना तरफ रवाना किया गया था एवं सउनि कटारे एवं स्टाफ के द्वारा इनोवा कार को घेरावंध्दी कर चैक किया गया तो गाडी मे बैठे अन्य तीन लोग पुलिस को देखकर घबरा गये शक का पर्याप्त आधार होने से गाडी को राहगीर गबाहानो के समक्ष चैक किया गया तो इनोवा गाडी मे पीछे की सीट फोल्ड होकर सीट वाले स्थान पर गांजा के 17 पैकेट रखे मिले बाद एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत जप्ती एव गिरफ्तारी की गयी जप्त शुदा कुल माल 85 किलो ग्राम गांजा कीमती 17 लाख रूपये का एवं इंनोवा कार एमपी20बीए5002 कीमति 10 लाख रूपये है।
काफी लंबे समय से क्षेत्र मे गांजा तथा अन्य नशीले पदार्थो के विक्रय व्यापार आदि की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर लगातर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा दिशा निर्देश जारी किये जा रहे थे इस संबंध मे कार्यवाही करते हुये करेली पुलिस को दो बडी सफलता प्राप्त हुयी है दोने प्रकरणो मे जप्तशुदा गांजा तथा वाहनो की कुल कीमति 54 लाख से भी अधिक है। समाज के युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त मे लेकर उनका भविष्य बर्बाद करने वाले अपराधियो के खिलाफ थाना करेली के अधिकारियो ने आज एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया है जिसकी समाज मे भी प्रशंसा हो रही है। दोनो प्रकरण मे गिरफ्तारी शुदा आरोपिये के आपसी संबंधो के संबध मे जांच की जा रही है तथा इतनी वृहद मात्रा मे नारकोटिक्स के व्यापार मे कौन – कौन लोग सम्मिलित है इस संबंध मे व्यापक विवेचना की आवश्यकता है तथा व्यापार मे सम्मिलित मुख्य स्त्रोत् तक पहुंचने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय ने दिशा निर्देश दिये है जिनकी सघनता से तामीली कर इस अनैतिक व अवैधानिक व्यापार के जडो तक पहूंचने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही इस हेतु विभिन्न स्थानो पर पुलिस दल रवाना किया जावेगा। प्राथमिक पूछताछ पर ज्ञात हुआ है कि यह गिरोह अंतर्राज्यीय स्तर पर कार्यरत् है अभी तक लगभग तीन अलग – अलग राज्यो से संबंधित होना ज्ञात हुआ है। आरोपियो से व्यापक पूछताछ हेतु आज माननीय न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त करने का प्रयास किया जावेगा।आरोपियो के विरूध्द नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 1037/21 एवं 1038/21 कामय कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा , उप निरीश्रक आर.एस.झारिया सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर , आरक्षक राजेश बागरी ,सुदीप ठाकुर ,संजय ठाकुर,रामराव बुआडे , अजय ठाकुर , मनोज सिलावट, अभिषेक पटैल, वैभव सरनरकर, रोहित बारोलिया, सायबर आरक्षक धारा सिंह, आर अभिषेक सुर्यवंशी , म.आर. कुमुद पाठक , मं आर सुप्रिया गोहिया , अग्रिम विवेचना हेतु प्राथमिक तौर पर जिला कटनी, सतना आदि जिलों से भी सम्पर्क किया जा रहा है विशेष रुप से सायबर टीम ( पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय जबलपुर ) उनि रोही ज्योतिषी , आर भास्कर सतनामी, प्रीतम सिंह मार्को ,बंदित कटनी के थाना एनकेजे प्रभारी श्री नीरज वर्मा, प्र.आर. शाशिकांत ,आर.प्रशांत विश्वक्रर्मा,दीपक तिवारी,अमित श्रीपाल द्वारा भी विवेचना मे सहयोग किया जा रहा है प्रकरण में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।

Aditi News

Related posts