37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर की जिला स्काउट गाइड तदर्थ समिति की बैठक निर्वाचन हेतु संपन्न

नरसिंहपुर का निर्वाचन संपन्न कराने हेतु जिला तदर्थ समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर नरसिंहपुर रोहित सिंह के द्वारा राधेश्याम बघेल अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहपुर को जिला तदर्थ समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जिला तदर्थ समिति नरसिंहपुर के मनोनीत अध्यक्ष श्री राधेश्याम बघेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहपुर की अध्यक्षता में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को दोपहर में उनके कक्ष में जिला तदर्थ समिति की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में जिला संघ नरसिंहपुर का निर्वाचन कराने हेतु कार्यक्रम तैयार कर अनुमोदित किया गया, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति की गई एवं जिला संघ सदस्यता हेतु सदस्यता शुल्क का सर्वसम्मति से निर्धारण किया गया।
उक्त अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में श्री राधेश्याम बघेल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष समिति नरसिंहपुर , श्री सुखदेव सिंह चौहान सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग जबलपुर,श्रीमती जे एस विल्सन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला के कमिश्नर स्काउट गाइड नरसिंहपुर, श्री गजेंद्र कुमार नायक जिला मुख्य आयुक्त विशेष आमंत्रित सदस्य, श्री ए के चौबे ,सुश्री प्रीति राय, श्री एनके शर्मा ,श्री कुंवर लाल ठाकुर, सुश्री जाहिदा बेगम, श्री जी पी विश्वकर्मा, श्री रोहित जाटव , जिला तदर्थ समिति की बैठक में उपस्थित थे।
जिला तथा समिति के अध्यक्ष श्री राधेश्याम बघेल का श्री सुखदेव सिंह चौहान सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग जबलपुर ने स्काउट परंपरा का निर्वहन करते हुए स्कार्फ पहनाकर हार्दिक स्वागत किया।
जिला तदर्थ समिति की बैठक से पूर्व श्री सुखदेव सिंह चौहान संभागीय अधिकारी स्काउट जबलपुर ने जिला संघ निर्वाचन के संबंध में विस्तृत जानकारी बैठक में प्रस्तुत कर बैठक का कुशलता पूर्वक संचालन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एस के पाल प्राचार्य ,शासकीय उमावि गोरखपुर को एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी पी विश्वकर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त नरसिंहपुर को एवं जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री सुखदेव सिंह चौहान सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट संभाग जबलपुर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया ।,जिला तदर्थ समिति की बैठक का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना. —दया कर दान भक्ति के साथ प्रारंभ हुआ ,,,, बैठक में परिचय के पश्चात एजें डा अनुसार बैठक प्रारंभ की गई,,, बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Aditi News

Related posts