36.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,कलेक्टर की पहल पर जिले के नर्मदा घाटों पर श्रमदान कर की साफ- सफाई

नरसिंहपुर।जिले के नर्मदा घाटों पर साफ- सफाई एवं स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से  जिला प्रमुख अधिकारियों एवं कर्मचारियों से श्रमदान करने की अपील कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा की गई थी। इसी तारतम्य में कार्तिक पूर्णिमा के एक दिन उपरांत नर्मदा नदी किनारे स्थित घाटों पर श्रमदान कर साफ़- सफ़ाई की गई।
   जिले के नर्मदा घाट बरमान खुर्द में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, एसडीएम गाडरवारा सुश्री सृष्टि जयंत देशमुख एवं अन्य अधिकारी- कर्मचारी ने श्रमदान कर साफ- सफाई की।
   इसी तरह रेत घाट बरमान नर्मदा नदी किनारे ठाकुर निरंजन सिंह विद्यालय के एनसीसी यूनिट द्वारा श्रमदान कर साफ- सफाई की।

  इसके अलावा महादेव पिपरिया स्थित नर्मदा घाट पर खनिज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा घाट की सफाई की गई। ग्राम पंचायत बरमानकला सीढ़ी घाट पर हुआ श्रमदान। श्रमदान के तहत अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा पूजन सामग्री को एकत्रित कर साफ- सफाई की गई।
   मप्र जनअभियान परिषद के तत्वावधान में चिनकी घाट स्थित नर्मदा तट में श्रमदान कर साफ- सफाई की गई। इस कार्य में जनप्रतिनिधि, ग्राम देवरी, चिनकी, देवाकछार के जनअभियान परिषद के प्रस्फुटन समिति के सदस्य, ग्रामीणजन, पंचायत के कर्मचारी शामिल होकर श्रमदान कर साफ- सफाई की।

Aditi News

Related posts