27.1 C
Bhopal
March 19, 2024
ADITI NEWS
मनोरंजनशिक्षासामाजिक

गाडरवारा,स्पर्धाओं में दिव्यांग बच्चों ने किया सामर्थ्य कौशल का प्रदर्शन

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के जनपद शिक्षा केन्द्र परिसर में जिला शिक्षा केन्द्र के निर्दशानुसार शासकीय शालाओं में 1 से 8 वी तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की प्रतियोगिताओ का शुभारंभ बीईओ प्रतापनारायण, एपीसी श्रीमती अंजू शर्मा, उत्कृष्ट प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया एवं मनीराम मेहरा सहित जनशिक्षको की उपस्तिथि में सरस्वती पूजन से किया गया। तदोपरांत उपस्थित अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के साथ उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए ही प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया है। बीएसी संदीप स्थापक ने अपने उदबोधन में दिव्यांग बच्चों को अच्छे प्रदर्शन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हम सभी को स्कुलो में दिव्यांग बच्चों के मनोबल को बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम में बीएसी योगेन्द्र झारिया ने अपने उदबोधन में प्रतियोगिताओ के आयोजन की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम को उत्कृष्ट प्रभारी प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल दीक्षित एवं पवन राजौरिया ने संयुक्त रूप से किया एवं अंत मे आभार प्रदर्शन बीएसी मनीराम मेहरा ने किया। समापन अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता में तीरथ कहार ने प्रथम, ईशान हुसैन ने द्वितीय एवं अवधेश कीर ने तृतीय स्थान, रांगोली प्रतियोगिता में राजकुमार अहिरवार ने प्रथम, गायत्री गोस्वामी ने द्वितीय , शीतल ठाकुर ने तृतीय ,दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में तीरथ कहार ने प्रथम, राजकुमार अहिरवार ने द्वितीय, राजा नोरिया ने तृतीय, बालिका वर्ग में गायत्री गोस्वामी ने प्रथम, अनुराधा गोस्वामी ने द्वितीय एवं पूनम ठाकुर ने तृतीय, कुर्सी दौड़ के बालक वर्ग में शरद राजपूत ने प्रथम, देवांश रजक ने द्वितीय एवं राजकुमार अहिरवार ने तृतीय, बालिका वर्ग में पुनम ठाकुर ने प्रथम, गायत्री गोस्वामी ने द्वितीय एवं अनुराधा गोस्वामी ने तृतीय स्थान, बाल्टी बाल प्रतियोगिता में सूरज श्रीवास ने प्रथम, पूनम ठाकुर ने द्वितीय , शरद राजपूत ने तृतीय स्थान हासिल किया जिन्हें अतिथियों द्वारा उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया। ये सभी 3 दिसंबर को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ में साईंखेड़ा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम मे सांत्वना पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रतियोगिताओ के सफल आयोजन में एमआईएस वेदप्रकाश राजपूत,जनशिक्षको प्रशान्त राय, सुरेन्द्र राजपूत, देवी सिंह कीर, नेपाल झारिया,प्रदीप मालवीय ,बनवारी लाल नागवंशी, मो अपसार खान, प्रमोद पठारिया, रामकृष्ण अहिरवार,दीपक आरसे, प्रभात रूसिया, भानु राजपुत, मधुसूदन पटैल, ज्योति श्रीवास्तव, रिंकी कहार, जागृति विश्वकर्मा , संजेश पुरी, रामस्वरूप बसेडिया, नीतेश सोनी सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts