34.5 C
Bhopal
April 16, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

नरसिंहपुर दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा, कोविड-19 प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

नरसिहपुर । मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विश्व स्तरीय सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों के चयन हेतु 28 नवंबर 2021 दिन रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को व्यवस्थित व नियम पूर्वक संचालित करने हेतु कलेक्टर रोहित सिंह के द्वारा जारी दिशा निर्देश के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी जे एस विल्सन द्वारा नरसिंहपुर जिले के 2 परीक्षा केंद्र एमएलबी व शासकीय नेहरू उ0 माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर के केंद्र अध्यक्ष व नियुक्त पर्यवेक्षकों की सी एम राइस चयन परीक्षा की ब्रीफिंग सम्पन्न हुई। सीएम राइस चयन परीक्षा में रमसा प्रभारी जीएस पटेल की अनुपस्थिति के कारण उत्कृष्ट प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक उदैनिया को जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर द्वारा परीक्षा संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया ।नोडल अधिकारी डॉ अशोक उदेनिया ने ब्रीफिंग के दौरान पर्यवेक्षकों को परीक्षा विधिवत संचालन हेतु बिंदुवार जानकारी दी गई जिससे पर्यवेक्षक को परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार की समस्या ना हो व चयन परीक्षा का संचालन तैयारी के साथ विधिवत संपन्न हो सकें। सीएम राईस चयन परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विषयमान से एलडीटी/ प्राथमिक शिक्षक,एच एम प्राथमिक माध्यमिक व उप प्राचार्य प्रथम पाली 10:00 से 12:00 तक व द्वितीय पाली 2:00 से 4:30 तक जिसमें विषयमान से यूडीटी ,उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, व्याख्याता, माध्यमिक शिक्षक सम्मिलित होंगे ।साथ ही प्रत्येक शिफ्ट में कोविड-19 प्रोटोकाल का भी पालन शिक्षकों को करना अनिवार्य होगा। कोरोना के कारण प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर क्षमता से आधी संख्या में अभ्यर्थियों को बिठाया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। सीएम राइस परीक्षा की ब्रीफिंग में नोडल अधिकारी डॉ अशोक उदेनिया, प्राचार्य अश्विनी कुमार चौबे, श्रीमती विनीता पांडे, आर0 के0 श्रीवास्तव , सबल सिंह पटेल सहित सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts