31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,दिव्यांग बच्चों को बांटी लेखन सामग्री,साँगई में मनाया गया दिव्यांग दिवस

गाडरवारा। गत दिवस समीपी ग्राम साँगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने अनुकरणीय पहल करते हुए शाला में विश्व दिव्यांग दिवस मनाकर स्वयं के खर्चे पर शाला के दिव्यांग बच्चों को लेखन सामग्री एवं मास्क वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के छात्रो द्वारा शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंटकर किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने विश्व दिव्यांग दिवस की अवधारणा से अवगत कराते हुए उपस्थित शिक्षको एवं बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के प्रधानपाठक डी एस धानक ने कहा की संस्था के दिव्यांग बच्चे दिव्यांगता की वजह से अपने आप को कमजोर न समझें बल्कि अपने आत्मविश्वास को हमेशा बढ़ाये रखें। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक पुरुषोत्तम मेहरा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में शिक्षको ने शाला के दिव्यांग बच्चों अरुण केवट, अनीता केवट , अनिकेत केवट एवं अभिषेक केवट को लेखन सामग्री एवं मास्क वितरित करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts