32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर लॉ स्टूडेंट ने ओपन बुक परीक्षा करवाने के लिए उठाई आवाज

  • नरसिंहपुर। आज दिनांक 8/11/2021 को नरसिंहपुर ला स्टूडेंटस द्वारा वीरेंद्र गिरी के नेतृत्व में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के ADM साहब जी के द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम लॉ पाठ्यक्रम के सभी सेमेस्टर के एग्जाम ओपन बुक करवाने ज्ञापन सौंपा गया ।
    जिसमे वीरेंद्र गिरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2021 -22 के लॉ पाठ्यक्रम के समस्त सेमेस्टर ओपन बुक से होना चाहिए लगभग 1 /2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते ओपन बुक एग्जाम हुए और ऑनलाइन क्लाससेस ही चली है l सितम्बर -अक्टूबर 2021 से 50 प्रतिशत छमता के साथ , महाविद्यालय चालू किया गया था , जो अभी कुछ दिन पूर्व ही 100 प्रतिशत के साथ चालू हुआ है, और 21नवम्बर 2021 तक एडमिशन प्रिक्रिया ही चली है , प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमी जरुर आई है परन्तु इस विश्वव्यापी महामारी कोरोना से अभी भी राहत नहीं मिली है , प्रदेश के जुड़े हुए अन्य शहर और प्रदेश में लगातार कोरोना बढ़ रहा है , देश के अन्दर लगभग अभी भी दस हजार से अधिक केस प्रतिदिन आ रहे और कई सौ जाने इस संक्रमण के कारण जा रही है l और हाल ही में साउथ अफ्रीका में कोरोना का एक और नया वैरेंट ओमिकोर्न वैरेंट आया है जो कोरोना डेल्टा वैरेंट से 7 गुना तेजी से फेलता है , हमें इस बात का भी ध्यान रखना है l यदि एग्जाम सेंटर में होता है तो छात्रों के भविष्य एवं उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा । इस हालत को देखते हुए कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने का खतरा छात्रों और उनके परिजनों के लिए बहुत बड़ा खतरा बन कर सामने आ सकता है , कोरोना संक्रमण के चलते हॉस्टल भी बंद थे , जिसके चलते शहर के आस पास और अन्य जिला से आने वाले छात्र छात्रों को आने जाने में भी अनेक समस्या हो रही है , नरसिंहपुर लॉ स्टूडेंट्स के द्वारा मांग करते हुए इस सत्र को भी ऑनलाइन प्रक्रिया से ही चलाया जाए और एग्जाम मोड भी ओपन बुक प्रक्रिया से हो l जिसमे आज हरि शंकर साहू सुरेंद्र दुबे सुमित नेमा नीलेश विश्वकर्मा राजेश्वर दीक्षित दशरथ मेहरा बड़ी संख्या मैं विधि छात्र मौजूद रहे ।
Aditi News

Related posts