32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,जादू नही विज्ञान है ,के तहत प्रशिक्षण आयोजित

गाडरवारा। विज्ञान प्रदर्शनी अंतर्गत विज्ञान के प्रति जागरूकता अभियान अंतर्गत “जादू नही विज्ञान है -समझना समझाना आसान है” कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधियों एवं विज्ञान मेले के आयोजन के संबंध में गत दिवस चीचली, साईंखेड़ा एवं चांवरपाठा ब्लॉक के प्रत्येक शासकीय हाईस्कूल एवं हायरसेकेडरी स्कूल में प्रायोगिक कार्य कराने वाले विज्ञान या गणित शिक्षको का एक दिनी प्रशिक्षण स्थानीय बीटीआई स्कूल में आयोजित किया गया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटेल ने बताया की प्रशिक्षण का शुभारंभ रमसा के एडीपीसी जी एस पटैल, बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम, प्राचार्य अनूप शर्मा, आरती पाठक, जयमोहन शर्मा , विज्ञान अधिकारी के के राजौरिया, ओमप्रकाश कौरव, समीम कुरैशी , सहायक विज्ञान अधिकारी चंद्रकांत साहू, गजेंद्र कौरव, राकेश श्रीवास सहित मास्टर ट्रेनर प्रशांत पटैल, श्वेता सेन, प्रतिभा राय, मनीष शर्मा, संयोगिता शिवहरे एवं प्रवेश पटैल की उपस्तिथि में विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तदोपरांत मंचासीन अतिथियॉ का स्वागत उपस्थित शिक्षको ने फूल माला पहनाकर किया। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को विभिन्न चमत्कारिक घटनाओं के पीछे निहित विज्ञान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से मास्टर ट्रेनरो के के राजोरिया एवं अन्य द्वारा शिक्षको के समक्ष मंत्र से आग उत्पन्न करना, पानी मे आग लगाना , थर्माकोल गायब करना, हथेली पर आग जलाना, गायब अक्षरों को कागज पर उत्पन्न करना , नींबू से खून निकालना आदि अनेक प्रयोगों का प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जी एस पटैल ने कहा की सभी शिक्षक स्कुलो की प्रयोगशाला में सावधानी पूर्वक छात्र छात्राओं को प्रयोग समझाएं । साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण ने कहा कि विज्ञान विषय मे जटिल प्रयोगों को छात्र छात्राओं को सरल एवं आसान तरीके से कराते हुए उनमे निहित विज्ञान के बारे में बताएं। चीचली बीईओ ए एस मसराम ने कहा की स्कुलो में विज्ञान विषय के प्रति रोचकता उत्पन्न करना जरूरी है तभी छात्र छात्राएँ मन लगाकर पढ़ेंगे एवं प्रायोगिक कार्य करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम को बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा की जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है एक अच्छा कार्यक्रम है इससे विज्ञान विषय के प्रयोगों के रहस्य के प्रति जानने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में अतिथियो ने मास्टर ट्रेनरों व जिला मीडिया दल के सदस्यों मधुसूदन पटैल एवं मनीष शंकर तिवारी को स्कूल स्टाफ की तरफ से उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षको ने उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित प्रयोगशाला का भ्रमण किया। अंत मे जनरल विपिन रावत के निधन एवं कोरोनाकाल में मृत शिक्षकों को दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन के के राजौरिया, गजेंद्र कौरव, राकेश श्रीवास ने किया। प्रशिक्षण के आयोजन में मलखान मेहरा, विनयशंकर शर्मा, के के दुबे, मनमोहन शर्मा,अर्पणा ब्राउन, शिल्पी गुप्ता , रोहित वाल्मीक आदि का सहयोग उल्लेखनीय रहा। प्रशिक्षण में साइखेड़ा, चीचली एवं साईंखेड़ा विकासखंडों के विज्ञान -गणित विषय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts