32.9 C
Bhopal
April 18, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,पाली में डाइट प्राचार्य एवं बीईओ ने बच्चों को वितरित की किट

प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दकी ने निजी खर्चे पर उपलब्ध कराई किट

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पाली की शासकीय प्राथमिक शाला में प्रधानपाठक सिराज अहमद सिद्दकी की अनुकरणीय पहल पर उनके निजी खर्चे पर शाला के बच्चों को पहनने हेतु किट एवं शिक्षण सामग्री का वितरण डाइट प्राचार्य सुंदरलाल धुर्वे, बीईओ प्रतापनारायण, प्राचार्य राजेश बरसैयां, बीआरसी चंदन शर्मा, प्रभारी प्राचार्य आनंद चौकसे, मोहन मुरारी दुबे , नगेन्द्र त्रिपाठी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में संस्था के पूर्व प्रधानपाठक भैरों प्रसाद चढार को भी सेवानिवृति उपरांत विदाई दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियॉ द्वारा सरस्वती पूजन से किया गया तदोपरांत मंचासीन अतिथियॉ का स्वागत ब्रजेश श्रीवास, मधुसूदन पटैल, राजेन्द्र गुप्ता सहित शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री धुर्वे ने कहा की बच्चों को शिक्षा देने के अलावा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए किट का वितरण एक सार्थक पहल है। बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की बच्चों के शैक्षिक स्तर में वृद्धि ही हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए । बीआरसी चंदन शर्मा ने कहा की इस संस्था में शिक्षको द्वारा सदैव अच्छे कार्य किये जाते रहे है। कार्यक्रम में प्राचार्य राजेश बरसैयां ने कहा की इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्यो आनंद चौकसे एवं मोहन मुरारी डूबे ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित एवं आभार प्रदर्शन प्रीतम रूसिया ने किया। कार्यक्रम में अतिथियॉ का सम्मान शाल , श्रीफल, डायरी , पैन, कलेंडर भेंट कर किया गया। कार्यक्रम में संस्था को अतिथियॉ ने पुस्तको की किट प्रदान की। कार्यक्रम में मनीराम मेहरा, योगेंद झारिया, प्रशान्त राय, नेपाल झारिया, बनवारी लाल नागवंशी, प्रमोद पठारिया, भानु राजपूत, प्रीतम रूसिया, शेख जाफर, , अनीस खान, सुरेन्द्र पटेल, राजेन्द्र गुप्ता, देवी सिंह कीर, प्रतिभा मौर्य, दुर्गा राय , सीमा ढिमोले ,सचिव प्रमोद बोहरे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts