25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,पुरानी पेंशन बहाली हेतु न्याय यात्रा पुनः शुरू करेंगे जगदीश यादव

रास की प्रांतीय बैठक में लिया गया निर्णय

भोपाल।विगत दिवस रविशंकर शुक्ला पार्क विधायक विश्राम गृह भोपाल में प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव की अध्यक्षता में राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश की प्रान्तीय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उपस्थित  महिला मोर्चा सहित, प्रान्तीय पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवम महिला मोर्चा जिला पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव प्रेषित किये। बैठक से लौटकर उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटेल ने बताया कि प्रांताध्यक्ष श्री यादव ने राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग व अध्यापक संवर्ग के साथियों को अनुकम्पा नियुक्ति, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, लंबित क्रमोन्नति का लाभ दिलाने, नरसिंहपुर व बालाघाट जिले में अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त अध्यापक-संविदा शिक्षकों के राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग में नियुक्ति संबंधी लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण कर नियुक्ति किये जाने, ग्रेच्युटी लाभ व पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु हर संभव प्रयास कर सफलता दिलाने हेतु अपनी वचनबध्दता दोहरायी। इसके अलावा प्रान्तीय बैठक में सर्वसम्मति से प्रति माह प्रथम रविवार ब्लॉक कार्यकारिणी, द्वितीय रविवार जिला कार्यकारिणी एवम तृतीय रविवार प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन मीटिंग अनिवार्यतः नियमित रूप से आयोजित किये जाने,सभी जिलाध्यक्ष द्वारा प्रत्येक माह जिले में विकासखंडवार एवम ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा संकुलवार दौरा करने ,आगामी प्रांतीय बैठक में महिला मोर्चा सहित सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों की उपस्थिति अनिर्वाय करने ,बैठक में सदस्यता अभियान की जिलेवार समीक्षा किए जाने, शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर 5 सदस्यीय अनुशासन समिति एवम राज्य शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने , आगामी समय में पूर्व निर्धारित तिथियों में नेतृत्व विकास एवम राष्ट्रीय शिक्षा नीति चिंतन शिविर (सशुल्क) का तीन चरणों में आयोजन किए जाने , प्रतिमाह जिला एवम विकासखंड स्तर पर एक स्थानीय कार्यकृम जैसे मासिक बैठक, परिवार मिलन कार्यकृम, रक्तदान, प्रतिभा एवम उत्कृष्ट व्यक्तित्व सम्मान समारोह आदि का अनिवार्यतः आयोजन किए जाने, . यथाशीघ्र राज्य शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी एवम ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा किये जाने , सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों एवम ब्लॉक/तहसील अध्यक्षों द्वारा अनिवार्यतः 1995 से लेकर वर्तमान तक राज्य शिक्षक संघ द्वारा किये संघर्ष एवम उपलब्धियों का पम्पलेट्स के माध्यम से अनिवार्यतः प्रचार-प्रसार किया जाने के प्रस्ताब पारित किए गए। बैठक में तय किया गया की.यथाशीघ्र प्रांताध्यक्ष श्री जगदीश यादव के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली न्याय यात्रा पुनः आरम्भ की जावेगी जो प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय पहुचेगी। बैठक के अंत मे विगत कोरोनाकाल में असामयिक रूप से दिवंगत प्रदेश के समस्त शिक्षक साथियों की आत्मशांति हेतु मौनसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

Aditi News

Related posts