37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत छात्राओं ने देश के पीएम को संबोधित करते हुए लिखे पोस्टकार्ड

शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बारहाबड़ा की छात्राओं ने दिखाया जज्बा

गाडरवारा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कक्षा 4 से 12 वी तक के छात्र छात्राओ के लिए प्रथम चरण में पोस्टकार्ड अभियान 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलाये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने आदेश के माध्यम से दिये थे । उन्ही निर्देशो के पालन में गत दिवस चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बारहबड़ा की शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं ने देश के माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में मेरे सपनों का भारत आदि बिषयो पर अपने विचार रखते हुए पोस्टकार्ड लिखकर शाला स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल हुई। विदित हो की प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने उक्त पोस्टकार्ड समीपी डाकघर से खरीदकर दिए थे। पोस्टकार्ड लेखन में राधिका कसेरा, सोनाली विश्वकर्मा, सुहानी ओझा, अंकिता श्रीवास्तव, खुशी राय, विनीता राय, वंशिका मेहरा, रागनी प्रधान, खुशबू बाथरे, शिवानी बाथरे एवं खुशबू मेहरा सहित अन्य ने सहभागिता दी एवं विद्यालय परिवार से प्रधानपाठक लखनलाल श्रीवास, प्राथमिक शिक्षक सतीश लोधी एवं अतिथि शिक्षक महेंद्र पटैल का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Aditi News

Related posts