37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,चीचली में दिव्यांग चिकित्सा परीक्षण शिविर संपन्न

गाडरवारा। गत दिवस कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के मार्गदर्शन तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी ए एस मसराम, प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या के कुशल प्रयासों से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में विकासखंड स्तरीय कक्षा नवमी से बारहवीं के दिव्यांग छात्र छात्राओं का चिकित्सा एवम परीक्षण शिविर आयोजित किया गया । शिविर में विकासखंड चीचली के समस्त हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों के 52 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड से आगन्तुक चिकित्सा टीम के सदस्यों डॉ एस पी अहिरवार, डीपी पंथी, उपेंद्र सिंघई एवं मनीष महोबिया द्वारा छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर नवीन प्रमाण पत्र हेतु 18 छात्रों का चिन्हांकन तथा 34 नवीनीकरण प्रमाण पत्रों का कार्य पूर्ण किया । शिविर को सफल बनाने में बीआरसी डीके पटेल, शिक्षक वीरेंद्र राजपूत, कमल किशोर कटारे, सत्यम ताम्रकार, लेखराम गौतम, काशीराम रजक, राकेश ठाकुर, मनोज धानका, राजेंद्र रजक डीसी बाथरे, एमके मालवीय, रवि राजपूत, संदीप शर्मा, संतोष कौरव, सुरेंद्र राजपूत, दीपक ताम्रकार, मुकेश मेहरा का सराहनीय योगदान रहा।

Aditi News

Related posts