35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,स्वास्थ्य शिविरो के साथ कन्या ,वृद्ध ,दैवीय सेवा पखवाड़ा संपन्न

गाडरवारा। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने अपने पूज्य पिताजी स्व श्री द्वारका प्रसाद बसेड़िया जी की स्मृति में गाडरवारा मंडी प्रागंण बीज निगम में रिटायर्ड कर्मचारियों का स्वाथ्य परीक्षण शिविर व गृह ग्राम माँ विजयासन धाम पुरैना रंधीर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये । जिसमें गाडरवारा के वयोवृद्ध 57 तथा पुरैना रंधीर,सलैया , अन्हाई ,बारछी , डूमर आदि ग्रामो के 168 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर,बजन, बी पी, शुगर ,ब्लड ग्रुप , टेम्परेचर, आदि जांच कर दवाइयो व मास्क ,का निःशुल्क वितरण किया गया व साथ ही वैक्सिनेशन के 67 डोज भी लगाये गए।सर्व प्रथम कन्या पूजन कर पूज्य कर पूज्य पिताजी का के दिव्य छाया चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रंद्धाजलि प्रदान कर पौधारोपण किया।उपरोक्त सेवा कार्य मे गाडरवारा नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डी• एस •चौधरी , डॉ उमाशंकर दुबे , वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ विजय ठगेले , नेत्र विभाग से पटेल सर, बनखेड़ी स्वास्थ्य विभाग से डॉ संदीप साहू , सी एच ओ महोदय , साँईखेड़ा से नीरज श्रीवास्तव , माँ विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियां व स्टाफ, वैक्सिनेशन टीम, एक अभियान प्रकृति के नाम, कल्पतरु परिवार ,हरियाली अभियान, सत्संग सुप्रभात समिति के सदस्यगण , सुरेश बसेड़िया ,अनुज शर्मा, संकल्प हाईस्कूल अन्हाई के प्राचार्य व पत्रकार दिनेश बसेड़िया ,अभिषेक बोहरे , बनखेड़ी नगर के वरिष्ठ पत्रकार कपिल शुक्ला , गुलाब गूजर ,परिवारजन,ज्ञान दर्शन हाई स्कूल लिंगा व पत्रकार बंधुओ तथा ग्रामवासियो का विशेष सहयोग रहा
स्वास्थ्य शिविरों के कार्यक्रम की अध्यक्षता एस•पी•क्राइम ब्रांच किरण कुमार उपाध्याय तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ डी एस चौधरी ,डॉ उमाशंकर दुबे ,डॉ विजय ठगेले की गरिमामयी उपस्तिथी में संपन्न हुआ
उल्लेखनीय है कि समाजसेवा में सदा अग्रणी व तत्पर रहने बाले मुकेश बसेड़िया ने अपने जन्मोत्सव को पन्द्रह दिवस सतत दैवीय, कन्या, वृद्धाओ की सेवा, दरिद्र नारायण की सेवा को समर्पित कर एक पखवाड़े का सेवा संकल्प लिया ,जिसमे विप्र सेवा सम्मान पंचागवस्त्रदान , बनांचल ग्रामो कुक्लोर, गङ्गडोर,छीरई ,पीपला बेरबन में आदिवासी भाइयों की सेवा कार्य,गाडरवारा ,साँईखेड़ा अस्पतालो में मरीजो को कंबल ,खिचड़ी ,विस्कट वितरण, कामाख्या धाम असम ,श्री दादा जी धाम साईंखेडा , वृद्ध आश्रम बरमान , नर्मदा तटो के साथ साथ माँ विजयासन धाम सलकनपुर आदि स्थानों में सतत पन्द्रह दिवस कन्याओ को वस्त्र , लेखन पठन सामग्री, वृद्धाओं को गर्म वस्त्र , स्वेटर, कंबल,मच्छरदानी ,राशन सामग्री,खिचड़ी ,चाय,बिस्कुट वितरण के साथ साथ विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कर जन्मदिवस की अनूठी मिसाल पेश की।
मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षो से स्वयं के खर्चे पे बनांचल ग्रामो व वृद्धाओं की सेवा करते आ रहे है।शिक्षा के क्षेत्र व कोरोना काल से लेकर वैक्सिनेशन महा अभियान में उनका सतत योगदान रहा।
जन्मोत्सव को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाकर मंच व केक से दूर रहकर युवाओ को एक नयी दिशा प्रदान की।उनके इस अनूठे व सेवा संकल्प की पखवाडा जनमानस व युवाओ में चर्चा का विषय बना है।

Aditi News

Related posts