23.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर गोटेगांव थाना पुलिस की एक और सफलता हत्या के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नरसिंहपुर।गोटेगांव विगत दिवस गोटेगांव थाना पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़कर एक सफलता हासिल की है मामला कुछ इस प्रकार है कि प्रार्थी टावल सिंह पटेल S/O खोवा सिंह पटेल लोधी उम्र 35 वर्षीय निवासी ग्राम पुरा दफाई थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि बीते दिनों मेरा मझला भाई भूपत सिंह पटेल दोनों पर हार खेत में बनी की फसल में पंप से दवाई का छिड़काव कर रहे थे मेरे पिताजी खोवा सिंह पटेल ग्राम दिघारी से दिन में करीबन 1:30 पर कल्लू बर्मन की राहर की खेत की पगडंडी के रास्ते से घर जा रहे थे उसी समय ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा S/O पूरन लोधी निवासी दलपतपुर का मेरे पिता खोवा सिंह S/O मातबर सिंह लोधी को गोली मार दी जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो मैं और मझला भाई भूपत पटेल दोनों दौड़ कर गए और ओमप्रकाश और उसके साथी हम लोगों को देखकर भागने लगे मेरे पिताजी को सीने में तथा बाएं हाथ की कलाई में गोली लगी उसी समय मौके पर ग्राम कोटवार रोहिणी चडार तथा गांव की गीताबाई बर्मन भी आ गई थी मेरे पिताजी रास्ते पर पड़े पड़े तड़पते रहे पिताजी ने मुझे यह बम मंजिलें भाई भूपत को बताया कि दलपतपुर का ओमप्रकाश उर्फ गुड्डा लोधी पता था उसके साथ उसके साथ के 3 लोगो ने मुझे गोली मारी है उनको मै नही पहचान पाया हूँ मै तथा मंझले भाई पिता जी को रोड पर लाये और अपने रिस्तेदार की स्कार्पियो गाङी मे लेकर सीधे मेडीकल कालेज जबलपुर इलाज के लिए लेकर आये जहां डॉ. ने टावल सिंह के पिता खोवा सिंह को जाच कर मृत घोषित कर दिया। वताया जाता है कि 06 वर्ष पूर्व ओमप्रकाश लोधी खोवा सिंह के घर के सामने दारू पीकर गाली गलौज कर रहा था तो भूपत और उसके भाई तथा खोवा सिंह ने मिलकर मारपीट किया था मामला न्याया. नरसिहपुर मे चल रहा है इसी बात को लेकर ओमप्रकाश हम लोगो से बुराई रखता था। 3 साल पहिले भी उसने मेरे पिताजी को फायरिंग किया था लेकिन गोली नही लगी थी। बुराई को लेकर वीते दिनों ओमप्रकाश लोधी तथा उसके अन्य साथियो ने मिलकर मेरे पिता खोवा सिंह को गोली मार कर हत्या कर दिया है। रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा जोन जबलपुर द्वारा निर्देशित करने पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव नरसिहपुर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे नरसिंहपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गोटेगांव पुरषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में विवेचना हेतु गठित टीम सूझबूझ तत्परता पूर्वक पतासाजी करते हुये ग्राम दलपतपुर में आरोपी गुड्डा उर्फ ओमप्रकाश पटैल पिता पूरन सिह पटैल लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी दलपतपुरा दस्तयाव हुआ जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक
भरमार बन्दूक तथा आरोपी के पहने हुये कपडे जाप्त किये गये तत्पश्चात आरोपी नीतश उर्फ रूद्रप्रताप पिता शिवाजी पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना चरगंवा जिला जबलपुर तथा आरोपी संदीप उर्फ छोटू पिता भोजराज पटैल लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना चरगंवा जिला जबलपुर को ग्राम अहमदनगर थाना चरंगवा जिला जबलपुर से गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से एक एक लाठी तथा पहने हुये कपडे जप्ती की गई है। आरोपियो द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर भरभार बन्दूक तथा लाठियों से मृतक खोबा सिह पटेल की हत्या करना स्वीकार किये है।

इन आरोपीयों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम

नाम आरोपीगण – (1) गुड्डा उर्फ ओमप्रकाश पटैल पिता पूरन सिह पटैल लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी दलपतपुर
(2) नीतेश पिता उर्फ रुद्रप्रताप पिता शिवाजी पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना चरगंवा जिला जबलपुर
(3) संदीप उर्फ छोटू पिता भोजराज पटैल लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी अहमदपुर थाना चरगवा जिला जबलपुर
प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी में थाना गोटेगांव की टीग में थाना प्रभारी निरी. कमलेश चौरिया उनि विजय ध्रुर्वे, उनि सी.एस. यादव, आर. 69 महेन्द्र शुक्ला, 284 अरुण रजक, आर. 156 विनय, आर. 168 अखिलेश आर. 286 राहुल रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नरसिंहपुर जिले से राजकुमार दुबे की खास रिपोर्ट

Aditi News

Related posts