37.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,समग्र शिक्षा – नरसिंहपुर मध्य प्रदेश एवं श्री अरविंद सोसाइटी द्वाराइ-प्रदर्शनी का आयोजन

ऑनलाइन सत्र में ज़िले के 27 शिक्षकों ने अपने नवाचार साझा किए

। श्री अरविंद सोसाइटी और एच.डी.एफ.सी. बैंक के देश व्यापी कार्यक्रम ‘शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार’ के अंतर्गत चयनित शिक्षकों के नवाचारों को व्यापक रूप से विकसित करने और देश के अन्य विद्यालयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से ई प्रदर्शनी की श्रृंखला की शुरुआत की गई। श्री अरविंद सोसाइटी और समग्र शिक्षा नरसिंहपुर मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में साईंखेड़ा विकासखण्ड से शिक्षक भानुप्रताप राजपूत,सुरेश श्रीवास, निर्मला मेहरा, प्रियंका अग्रवाल, आराधना श्रीवास्तव, सुषमा तिवारी, अनिरुद्ध अवस्थी एवं संयोगिता कौरव सहित नरसिंहपुर जिले के 27 शिक्षकों ने शून्य निवेश पर आधारित अपने नवाचारों को देश भर के शिक्षकों के साथ साझा किया। ऑनलाइन ई प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे.एस. विल्सन , डाइट प्राचार्य एस.एल. धुर्वे, एवं विशिष्ट अतिथि जिला परियोजना समन्वयक एस. के. कोष्ठी , एपीसी योगेश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी अरविन्द सोसाइटी अशोक शर्मा के अलावा विशेष उपस्थिति के रूप मे हल्के वीर पटेल शिक्षा चेतना के संवाहक रहे। कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जे. एस. विल्सन, ने कहा की शिक्षक एक शिल्पकार की तरह होते हैं जो गीली मिट्टी को एक नया रूप देते हैं। बाल-आधारित शिक्षण प्रदान करना वर्त्तमान समय की मांग है और शिक्षकगण नित नए नवाचारों द्वारा शिक्षण को आनंददायी बनाने का प्रयास करते हैं। शिक्षकगण शून्य निवेश पर आधारित नवाचारों द्वारा सरलता से पाठ्यों को समझाते और सीखाते हैं और गतिविधियों द्वारा पढ़ाते हैं। प्रदर्शनी में शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए एस.एल. धुर्वे ने कहा की विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से सिखाने में टी.एल.एम का विशेष योगदान होता है। नवाचार पाठ्यों को आजीवन याद रखने में मददगार होते हैं और इसी उद्देश्य से हर शिक्षक भरपूर प्रयास करते हैं। कार्यक्रम में हल्के वीर पटेल ने सभी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्य करते रहने की बात पर जोर देते हुए कहा की टी.एल.एम. या नवाचार कठिन विषयों को सरल और रोचक बना देते हैं। इन नवाचारों का कक्षाओं में उपयोग लाभदायक और उपयोगी भी है। प्रदर्शनी में शिक्षकों के योगदान और उनके द्वारा विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के ऊपर प्रकाश डालते हुए अशोक शर्मा ने कहा की शिक्षकों के योगदान के बिना देश उन्नति नहीं कर सकता। शिक्षक जब परिवर्तन स्वीकार करते हैं तब वे विद्यार्थियों और समाज को परिवर्तन स्वीकार करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। इस इ नवाचारी वेबिनार में श्री अरविन्द सोसाइटी के रूपांतर कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर भरत तिवारी ने शिक्षकों को एक-एक कर नवाचार साझा करने हेतु मंच भी प्रदान किया। ई प्रदर्शनी में शामिल शिक्षको ने बेहतर ढंग से टीएलएम का प्रदर्शन किया।

Aditi News

Related posts